अति वर्षा और बाढ़ से फसलें नष्ट
सर्वे को नहीं पहुंचे अधिकारी कलेक्टर से लगई गोहार

0
52

बुरहानपुर (अकील ए आज़ाद) पिछले दिनों हुई अति वर्षा और ताप्ती नदी में आई बाढ़ से किसने की केला कपास सोयाबीन फासले नष्ट होने से सर्वे के लिए अधिकारियों के नहीं पहुंचने पर ग्राम दहींंदा सहित प्रगतिशील किसान संगठन ने जनसुनवाई में पहुंच कर कलेक्टर से गुहार लगाकर सर्वे करने और मुआवज़ा देने की मांग की है 16 , 17 सितंबर में होने वाली बारिश और ताप्ती नदी में बाढ़ से खेतों में बाढ़ का पानी भरने से सैकड़ो किसने की कपास केला सोयाबीन की फसलों के साथ ही अन्य फैसले नष्ट होने से किसानों का लाखों का नुकसान हुआ है परंतु चार दिन बीत जाने के बाद भी नष्ट हुई फसलों की नुकसानी का सर्वे करने कोई अधिकारी के नहीं पहुंचने पर किसानों में रोष देखा गया है ज्ञात होकी जिले के अनेक ग्रामों में किसने की फासले खराब हुई है परंतु राजस्व अमले के हड़ताल पर होने से सर्वे के लिए कोई जिम्मेदार किसानों तक नहीं पहुंचे हैं किसने की चिंता है कि यदि उनकी नष्ट हुई फसलों का सर्व नहीं हुआ तो उन्हें मुआवजा नहीं मिलेगा इसी चिंता को लेकर दहींंदा ग्राम के किसानों सहित प्रगतिशील किसान संगठन ने प्रशासन से मांग की है कि उनकी नुकसानी का सर्वे कराकर मुआवजे की राशि उन्हें दी जाए परंतु प्रशासन का राजस्व अमला हड़ताल पर होने से सचिव और रोजगार सहायक कुछ क्षेत्रों में पहुंचकर नुकसानी के आकलन के काम को किया जा रहा है परंतु किसान इससे संतुष्ट नहीं है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here