बुरहानपुर (अकील ए आज़ाद) विजय कुमार शिंदे फाउंडेशन के द्वारा प्रतिवर्ष उन की पुण्यतिथि पर शहर के विभिनन वर्गो की होनहार प्रतिभाओं को बुरहानपुर रत्न एवार्ड से सम्मानित किया जाता है, प्रतिवर्षनुसार इस वर्ष भी 30 अगस्त को एक कार्यक्रम आयोजित कर शहर के सुवा पत्रकार टीम के सदस्यों को सम्मानित किया गया जिस में युवा पत्रकार बनवारी मेटकर, गणेश दुनगे, रिजवान खान, आमीर उददीन, धन्नालाल दलाल, जीतू अरोरा, मोहन ढाकले, निलेश महाजन, दिनेश जैन, शेख अरमान को सम्मानित किया गया। विजय कुमार शिंदे फाउंडेशन के संजय शिंदे ने बताया कि उनके बडे भाई की स्मृति में इस फाउंडेशन की स्थापना की गई है जो प्रतिवर्ष शहर की विभिन्न क्षेत्रों की होनहार प्रतिभाओं को बुरहानपुर रत्न के एवार्ड देकर सम्मानित किया जाता है, यह सिलसिला निरंतर जारी रहेगा। इस में सहयोगी के रूप में नगर निगम परिषद के पूर्व अध्यक्ष मनोज तारवाला, वैध सुभाष माने, विरेन्द्र जैन भारती व अन्य का भरपूर सहयोग मिलता रहा है। वहीं संजय शिंदे ने यह भी बताया कि इस फाउंडेशन के अधीन रोटी बैंक और वृद्धा आश्रम का भी संचालन किया जाता है, तथा रोटी बैंक के माध्यम से बुर्जुगो को घर पहुंच टिफिन सेवा भी प्रदान की जाती है। मंगलवार को आयोजित सम्मान समारोह में वरिष्ठ पत्रकार बंटी नागौरी, दुर्गेश शर्मा, तफज्जुल हुसैन मुलायमवाला, लियाकत खान, एहकाम अंसारी, उमेश जंगाले आदि उपस्थित थे।