बुरहानपुर (अकील ए आज़ाद) विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक पार्टियों सहित आम जन का ध्यान टिकट किसको मिलेगा इस पर ध्यान है लेकिन चुनाव में जिस मतदाता सूची के आधार पर मतदान होना है उसे लेकर कोई गंभीर नहीं है भारत निर्वाचन आयोग के द्वारा मतदाता सूची पुनरीक्षण का कार्यक्रम भी घोषित कर रखा है जिसके तहत आगामी चुनाव होना है पर राजनीतिक पार्टियों सहित अन्य जिम्मेदार इस और ध्यान नहीं दे रहे हैं हर समय मतदान के दिन राजनीतिक पार्टियों सहित आम जन का यह कहना होता है कि सूची गड़बड़ है परंतु अभी जब समय है उसको चेक करने का तब कोई ध्यान नहीं दे रहा है बुरहानपुर जिले का पिछला रिकॉर्ड देख तो यहां हर चुनाव में बोगस और फर्जी मतदाताओं की शिकायत सामने आती रही है ऐसे में जहां अनेक परिवार के नाम एक से अधिक स्थानों पर होने नाम में गलती होने तथा बाहरी लोगों के थोक बंद नाम सामने आने पर बवाल मचाया जाता है इसको लेकर अधिक आवश्यकता कांग्रेस को है कि वह इस और ध्यान देकर फर्जी मतदाताओं का भंडाफोड़ करे बुरहानपुर विधानसभा क्षेत्र में सर्वाधिक अल्पसंख्यक मुस्लिम मतदाता है इन्हीं वार्डो से यह शिकायत मिलती रही है कि बड़ी संख्या में मतदाताओं के नाम सूची से हटा दिए गए हैं ऐसे में राजनीतिक पार्टियों और अन्य सामाजिक कार्यकर्ताओं की जिम्मेदारी है कि वह समय रहते मतदान केंद्र पर पहुंचकर सुचिओं का अवलोकन कर उस में त्रुटीओं का सुधार कारए अन्यथा मतदान के दिन फिर वही राग अलापा जाएगा की सुचिओं में गड़बड़ कर नाम काट दिए गए हैं।