बुरहानपुर (अकील ए आज़ाद) स्कूल भवन के विस्तारीकरण के तहत मेन उर्दू स्कूल कमल टॉकीज के कमरों के विस्तार का कार्य नगर निगम के द्वारा कराया जा रहा है जिसके तहत यहां विगत एक माह से कमरों का निर्माण कार्य जारी है कमरों के निर्माण के बाद यहां शनिवार को स्कूल समय में ठेकेदार के द्वारा स्लैब डालने के कार्य से दिनभर छात्र-छात्राएं और स्कूल स्टाफ को परेशान होते देखा गया स्कूल प्रशासन के द्वारा ठेकेदार एवं निगम इंजीनियर से यह कार्य रविवार के अवकाश में कराने का निवेदन किया गया था परंतु ठेकेदार और इंजीनियर ने स्कूल प्रशासन की एक नहीं सुनी और मनमानी कर परिणाम यह रहा की स्कूल के पूरे समय छात्र छात्राओं को धुआं धूल और गर्द के बीच रहने को मजबूर होना पड़ा जिस से दिनभर अध्ययन कार्य भी प्रभावित होता रहा लेकिन किसी भी प्रशासनिक अधिकारी ने कोई सुध नहीं ली मिक्सर मशीन की तेज आवाज धुआं सभी को परेशान करता रहा जहां ऐसे में अध्ययन कार्य प्रभावित रहा वही कक्षा 1 से 5 तक के पढ़ने वाले छोटे बच्चों के साथ किसी प्रकार की कोई होनी अनहोनी के लिए जिम्मेदार कौन निगम प्रशासन जहां शासकीय स्कूलों में किसी भी प्रकार का निर्माण कार्य कराता है तो वह अवकाश के दिनों में कराए तथा यदि आवश्यक हो तो उन स्कूलों में विधिवत अवकाश घोषित कराने के बाद ही कार्य करें इसके लिए यह भी आवश्यक है कि शिक्षा विभाग और जिला प्रशासन तथा नगर निगम इस ओर ध्यान दें ताकि भविष्य में इसकी पुनरावृत्ति ना हो।