भाजपा का माइक्रो मैनेजमेंट फंडा 18 से 30 तक युवा मतदाताओं तक बनाई पकड़

0
64

बुरहानपुर (अकील ए आज़ाद) भाजपा की प्रदेश प्रवक्ता एवं पूर्व मंत्री अर्चना चिटनिस वर्ष 2012 से माइक्रो मैनेजमेंट के तहत युवा मतदाताओं तक अपनी पकड़ बनाने के लिए निरंतर प्रयासरत हैं हाल ही में उनके द्वारा विधानसभा चुनाव 2023 के लिए जो मैनेजमेंट किया है इस से 90 हज़ार युवाओं तक सीधे तौर पर अपनी पकड़ बना चुकी है इसी को लेकर उनके द्वारा यहां मीडिया प्रतिनिधियों के साथ चर्चा करते हुए बताया कि वर्ष 2012 से अब तक वह 18 वर्ष के नव मतदाताओं को सीधे तौर पर चिट्ठी लिखकर उनसे जीवित संपर्क बनाती हैं जिसमें वह सफल भी हुई हैं इसके लिए उनकी पूरी टीम ने कड़ी मेहनत की है विधानसभा चुनाव 2023 की मतदाता सूची के अनुसार वह अब तक ऐसे 90 हज़ार युवा मतदाता जो 18 से 30 आयु वर्ग के हैं उन्हें अपने हस्तलिखित पत्र भेजकर उनका विश्वास जीता है यह 90 हज़ार पत्र भाजपा के बूथ लेवल कार्यकर्ताओं की टीम के द्वारा युवा मतदाताओं के घरों तक पहुंचाने के काम को अंजाम दिया गया है इसके साथ ही उनके द्वारा यह भी बताया गया कि अक्टूबर 2023 तक 18 वर्ष पूर्ण करने वाले युवा विधानसभा चुनाव 2023 में अपने मताधिकार का उपयोग कर सकेंगे भाजपा में अपने नवाचार को लेकर जाने जाने वाली पूर्व मंत्री का यह नवाचार चुनाव में भाजपा को कितना लाभ देगा यह तो समय बताएगा लेकिन मीडिया के साथ चर्चा के अवसर पर भाजपा जिला अध्यक्ष मनोज लधवे महापौर माधुरी अतुल पटेल सहित अन्य भाजपा नेता उपस्थित थे पूर्व मंत्री के भाजपा को फायदा पहुंचाने वाले इस माइक्रोमैनेजमेंट पर भाजपा जिला अध्यक्ष मनोज लध्वे के द्वारा मीडिया के साथ कोई चर्चा नहीं की गई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here