वार्डों की गलियों में बढ़ता अतिक्रमणआवागमन हो रहा बाधित

0
87

बुरहानपुर ( अकील एआज़ाद) नगर निगम और राजस्व अमले की अनदेखी और लापरवाही के चलते शहर के वार्डों की गलियों में बढ़ते अतिक्रमण से जहां रास्ते जाम हो रहे हैं वही लोगों में आपसी विवाद भी बढ़ रहे हैं घरों के सामने गलियों में ओटले बनाकर अतिक्रमण करना आम बात हो गई है जिस से रास्ते तो बाधित हो रहे हैं वही नालियों पर अतिक्रमण होने से सफाई व्यवस्था भी ठप है लेकिन वार्ड के जिम्मेदार निगम के सफाई निरीक्षक और राजस्व अमले के जिम्मेदार इस ओर ध्यान नहीं दे रहे हैं परिणाम है कि एक को देखकर दूसरा भी अतिक्रमण कर रहा है जिससे आस-पड़ोस के लोगों को दिक्कत हो रही है बोलने पर विवाद की स्थिति भी सामने आई है नगर निगम अनेक स्थानों पर तो संज्ञान लेकर कड़ी कार्यवाही करता है जिसका उदाहरण सिंधी बस्ती नाले के अतिक्रमण को तोड़ने पर देखने को मिला पर इस प्रकार की कार्यवाही नगर निगम स्वयं संज्ञान लेकर शहर के इतवारा लोहार मंडी सिंधीपुरा बेरी मैदान वह ऐसे अनेक वार्ड हैं जहां रह वासियों ने घर के सामने गली के रास्तों पर कच्चे-पक्के और स्थाई अतिक्रमण कर रखे हैं लेकिन यहां कोई जिम्मेदार बोलने वाला नहीं है जबकि सफाई निरीक्षकों को संज्ञान लेते हुए इसकी शिकायत स्वयं के स्तर से निगम के राजस्व अमले को करना चाहिए ताकि गली मोहल्लों में आवागमन के साथ नालियों पर अतिक्रमण ना हो और सफाई व्यवस्था सुचारू रूप से चल सके शहर के वार्डों गली मोहल्लों से अतिक्रमण हटाने को लेकर निगम प्रशासन यहां भी बुलडोजर चलाए तो शहर की सफाई व्यवस्था में सुधार होने के साथ आवागमन भी सुचारू रूप से चलेगा निगम अमले के द्वारा इस ओर ध्यान नहीं दिए जाने से जहां गली मोहल्लों में घरों के सामने अतिक्रमण बड़ा है वही आपसी विवाद यहां दिनचर्या का हिस्सा बन गए हैं नगर निगम के जिम्मेदारों को शहर की गलियों मोहल्लों को अतिक्रमण मुक्त करने के लिए विशेष अभियान चलाना चाहिए अतिक्रमण तोड़कर रास्तों को साफ करना चाहिए जिससे सफाई व्यवस्था में भी सुधार आएगा!

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here