सीवरेज योजना के तहतशहर के 30 वार्डों में खुदाई का काम जल्द होगा शुरू

0
58

बुरहानपुर ( अकील ए आज़ाद) सीवरेज और जल आवर्धन योजना के तहत अब तक शहर के 18 वार्डों में पाइप लाइन बिछाने के बाद अब शेष रहे 30 वार्डों में भी खुदाई का काम जल्द शुरू होगा इसके लिए कंसलटेंसी एजेंसी और निगम अधिकारियों की बैठक में पूरी कार्ययोजना तैयार की जा चुकी है पिछले 4 वर्ष से अधिक समय में भी सीवरेज और जल आवर्धन का काम पूरा नहीं हो पाया है शहर के 18 वार्डों में खोदे गए रोड गलियों मैं रेस्टोरेशन का कार्य ठीक प्रकार से नहीं किया गया है जिससे क्षेत्रवासी पहले ही परेशान है और अब सीवरेज 2.0 के तहत फिर एक बार खुदाई से हालात खराब होंगे निगम अधिकारियों की लापरवाही कहें या फिर उनकी मिलीभगत जो शहर के 18 वार्डों में खोदे गए रोड के पैच वर्क पूरा नहीं करा पाए जिसका खामियाजा शहर वासियों को भुगतना पड़ रहा है दोपहिया और चार पहिया वाहन तो दूर इन मार्गों पर पैदल चलना भी मुश्किल है शहर से होकर बहने वाली सूर्य पुत्री ताप्ती नदी के शुद्धीकरण को लेकर शुरू की गई यह योजना अब भी अधर में है निर्माण कंपनी अपने निर्धारित समय में काम पूरा करने में अक्षम रही है फिर भी निगम प्रशासन की मेहरबानी से उसके भुगतान कर दिए गए अब जबकि फेस 2 के रूप में यह योजना शहर के शेष रहे 30 वार्ड में कार्य पूरा करने के लिए जल्द काम शुरू करेगी ऐसे में शहर की हालत क्या होगी इसका आभास किया जा सकता है निर्माण कंपनी के द्वारा पहले तो कार्य में विलंब किया जाता रहा है उस पर रेस्टोरेशन की गुणवत्ता ठीक नहीं होने से शहरवासियों को टूटी-फूटी गड्डदार सड़कों से होकर धूल भरे रास्तों का सामना करना होता है इस योजना के फेस वन में होने वाली लापरवाही की पुनरावृत्ति फेस टू में नहीं हो इसका ध्यान निगम अमले को रखना होगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here