बुरहानपुर (अकील ए आज़ाद) आगामी दिनों में ईद के पावन त्यौहार पर बच्चे ,महिलाएं ,पुरुष नए कपड़े पहन कर यह त्यौहार हर्षोल्लास के साथ मनाते हैं 30 दिन तक रोजे रखकर, खुदा की इबादत करते हैं और सभी के लिए अमन चैन की दुआ मांगते हैं फिर आता है ईद का पावन पर्व जिसमें सभी एक दूसरे को बधाई देते हैं नए कपड़े पहनते हैं और एक दूसरे को गले मिलकर मुबारकबाद देने के साथ शीर खुरमा का आनंद उठाते हैं पर कुछ जरूरतमंद और यतीम बच्चे इन से वंचित रह जाते हैं इसी को ध्यान मे रख खुशी के पल संस्था द्वारा जरूरतमंद बच्चों को नए कपड़े दिए गए ताकि ईद का त्यौहार खुशी से मना सके यह जानकारी देते हुए संस्था की संयोजिका श्रीमती हरप्रीत कीर ने बताया कि संस्था का एक ही उद्देश्य है मानवता की सेवा और कुछ खुशी के पल हम किसी को दे सके तो हमारा उद्देश संपूर्ण होता है ईद का यह पल खुशी मनाने और एक दूसरे के साथ गले मिल मेलजोल बढ़ाने का अवसर है इस अवसर पर संस्था से जुड़ी सदस्य श्रीमती साक्षी मखीजा, जॉली चीमा, ममता शहाणे , रिचा सलूजा, मनीषा डोंल्तानी, मीनू मालानी, नूपुर अग्रवाल, रुबीना पठान आदि ने गरीब बच्चों को नए कपड़े देकर उनकी खुशियों में शामिल होकर उन्हें थोड़ी खुशी देने का प्रयास किया है।