हड़ताली कर्मचारियों को नेताओं का मिल रहा समर्थन

0
97

बुरहानपुर (अकील ए आज़ाद) अपनी विभिन्न मांगों को लेकर धरने पर बैठी आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं और विद्युत विभाग के संविदा और आउट सोर्सेस कर्मचारियों की हड़ताल का दौर जारी है विद्युत विभाग के कर्मचारी जहां विभाग में संविलियन और वेतन भक्तों की मांगों को लेकर हड़ताल पर हैं वही आंगनवाड़ी कार्यकर्ता और सहायिका भी वेतन वृद्धि और पेंशन की मांग को लेकर कलेक्टर कार्यालय के समक्ष धरने पर बैठी है इन हड़ताली कर्मचारियों को कांग्रेस सहित अन्य कर्मचारी संगठनों और राजनीतिक दलों का समर्थन मिल रहा है वही सांसद भी इन कर्मचारियों से चर्चा कर चुके हैं इसी कड़ी में कांग्रेस के नेता एवं सामाजिक कार्यकर्ता शैली कीर ने भी इन हड़ताली कर्मचारियों के धरना स्थल पर पहुंचकर उन्हें अपना नैतिक समर्थन देते हुए सरकार से इन कर्मचारियों की मांगों पर विचार करने का आग्रह किया है शैली कीर एवं डॉक्टर फिरोज बेग धरना स्थल पर पहुंचे और उनकी विभिन्न मांगों को सुनकर उनका समर्थन किया एवं शासन प्रशासन से उनकी मांगों को निराकरण करने की मांग की शैली कीर ने कहा कि आंगनवाड़ी कार्यकर्ता समाज के उत्थान में अपना पूर्ण योगदान दे रही है करोना काल में भी इनका सहयोग सराहनीय रहा था सरकार को इनकी मांगों को गंभीरता से लेते हुए इनका निराकरण करना चाहिए आज यह कार्यकर्ता समाज के हर कार्य में अपना योगदान देती है वहीं उन्होंने विद्युत विभाग के कर्मचारियों के प्रति भी अपनी संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि यह कर्मचारी भी विभाग में लंबे समय से कार्यरत हैं सरकार को विद्युत विभाग के कर्मचारियों की मांगों पर भी ध्यान देना चाहिए इस अवसर पर हरप्रीत कीर ,फिरोज बैग, मलिक सलामत ,अशरफ आदि मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here