कांग्रेश मर्यादा वाली पार्टीसड़क से संसद तक करेगी विरोध

0
80

बुरहानपुर (अकील ए आज़ाद) मानहानि मामले में राहुल गांधी को दो वर्ष की सजा और उनकी लोकसभा की सदस्यता को समाप्त करने के भाजपा के इस कृत्य को लेकर कांग्रेश मुखर होकर विरोध कर रही है इसी कड़ी में शुक्रवार को शहर कांग्रेस अध्यक्ष रिंकू टॉक के द्वारा एक प्रेस वार्ता का आयोजन कर 7 फरवरी से 24 मार्च तक 5 दिवस का संसद और न्यायालय की कार्यवाही का ब्यूरा देते हुए मीडिया को बताया कि भाजपा की मोदी सरकार राहुल गांधी के द्वारा संसद में पूछे गए सवालों से डर गई और षड्यंत्र रच कर उन्हें कोर्ट से सजा दिलाने और फिर संसद की सदस्यता समाप्त कर स्वयं अपनी पीठ थप थपाने में लगी है राहुल गांधी ने संसद में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अडानी के रिश्तो को लेकर सवाल पूछने पर बौखला कर या कार्यवाही की गई है भाजपा को अडानी और मोदी के बीच के रिश्तो का भेद खुलने का डर सता रहा है इसलिए यह कार्यवाही आनन-फानन में की गई है परंतु कांग्रेश मर्यादा वाली पार्टी है वह सड़क से संसद तक खुलकर प्रजातांत्रिक तरीके से इसका विरोध कर जनता के सामने संसद की कार्यवाही का सच रखेगी कांग्रेश जनता को यह भी बताएगी कि ऐसे भाजपा के छह सांसदों पर न्यायालय की कार्यवाही हो चुकी है परंतु उनकी संसद की सदस्यता अब तक क्यों समाप्त नहीं की गई भाजपा और नरेंद्र मोदी राहुल गांधी से डरते हैं इसलिए जल्दबाजी कर पहले मामूली से मानहानि के मामले में सत्ता का दबाव डालकर उन्हें अधिकतम सजा दिलाई गई फिर नयायाल्य के आदेश का पूरा पालन भी नहीं कर उनकी संसद सदस्यता को समाप्त किया गया जबकि न्यायालय ने राहुल गांधी को अपने इस आदेश के खिलाफ उच्च न्यायालय में अपील के लिए 30 दिन का समय दीया था परंतु भाजपा और उसकी सरकार के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने न्यायालय के आदेश का सम्मान भी नहीं किया और जल्दबाजी कर राहुल गांधी की संसद सदस्यता समाप्त कराई गई कांग्रेश इस पूरे मामले और भाजपा की साजिश को जनता के सामने बेनकाब कर खुलासा करेगी जिसके लिए वाह सड़क से संसद तक लड़ाई लड़ने को तैयार है कांग्रेश की इस प्रेस वार्ता के अवसर पर कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष हमीद क़ाज़ी पूर्व विधायक रविंद्र महाजन व् अन्य कांग्रेसी नेता भी उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here