बुरहानपुर (अकील ए आज़ाद) खुशी के पल संस्था ने मनाया महिला दिवस एव होली मिलन समारोह.विभिन्न समाज की महिलाओं ने एक साथ होली खेलकर बताई एकता. महिला दिवस एवं होली के उपलक्ष में कार्यक्रम आयोजित किया गया संस्था संयोजिका श्रीमती हरप्रीत कीर ने बताया कि सभी महिलाओं ने महिला दिवस पर मिलकर यह संकल्प लिया कि हमारे आस पड़ोस में और समाज में कोई भी बालिका बालक शिक्षा से वंचित ना रहे ताकि भविष्य में उन्हें किसी भी कठिनाई का सामना ना करना पड़े शिक्षित महिला जीवन में अपने पैरों पर खड़ी हो सकती है अपने स्वयं के लिए और इस देश के लिए कुछ कर सकती हैं इसके लिए संस्था आस-पड़ोस और समाज में जागरूकता लाने का हर संभव प्रयास करेगी और शिक्षा में आ रही उनकी कठिनाइयों को दूर करने का भी प्रयास करेंगे l श्रीमती हरप्रीत कीर ने बताया कि इसके बाद संस्था द्वारा होली मिलन समारोह भी रखा गया जिसमें विभिन्न समाज की महिलाओं ने एक दूसरे को रंग लगाकर एकता का संदेश दिया खुशियां मनाई एवं व्यंजन का आनंद उठाया l और रंगों के इस त्यौहार को एकता के साथ मना कर देश में सुख शांति की प्रार्थना की l इन दोनों आयोजन में संस्था से जुड़ी सदस्य हरप्रीत कीर, आशा चौहान,सपना मंत्री ,श्वेता कीर,मनीषा दोलतानी ,पनोती सोनी ,तसनीम मर्चेंट,नेहा शर्मा,मिनाक्षी शर्मा,राजश्री मंत्री,शिखा शर्मा,रिचा सलूजा,सिल्की सलूजा,नेहा सलूजा,डॉक्टर कोशि
मंजू शर्मा , रितु कीर,जॉली चीमा उपस्थित थे..