स्वच्छ जल स्वच्छ मन की थीम पर राजघाट पर ताप्ती नदी की की गई सफाई

0
52

बुरहानपुर (अकील ए आज़ाद) संत निरंकारी मिशन द्वारा आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर सद्गुरु माता एवम राजपिता के पावन सानिध्य में प्रोजेक्ट अमृत के तहत देशभर के 1100 से अधिक स्थानों पर एक साथ जलीय निकायों और नदियों की सफाई का आयोजन किया गया है। इसी श्रृंखला में बुरहानपुर इकाई द्वारा भी ताप्ती के राजघाट पर नदी की सफाई का आयोजन किया गया। जिसके अन्तर्गत निरंकारी सेवादल,वालंटियर एवम निरंकारी अनुयायियों द्वरा नदी में प्रदूषित सामिग्री प्लास्टिक,डिस्पोजल बॉटल्स, कूड़ा, एवम गंदगी को तट से निकल कर पूरे राजघाट परिसर की सफाई की गई। इसदौरान लगभग दो ट्राली कचरा एकत्रित कर इसे समुचित निपटान केंद्र तक भेजा गया। अंत मे SDM की उपस्थिति में स्वच्छता की शपथ लेते हुए शहर एवम नादियो को स्वछ रखने का संकल्प लिया गया। साथ ही आमजन को शहर एवम नदियो को स्वछ रखने में सभी को योगदान देने का आग्रह किया । इस मौके पर महापौर माधुरी अतुल पटेल, SDM दीपक चौहान , कलेक्टर कार्यालय के कर्मचारी से सांसद प्रतिनिधि गजेंद्र पाटिल, बलराज नावानी, पार्षदगण संत निरंकारी मंडल बुरहानपुर संयोजक रमेश जेठवानी, संचालक मंडल के सदस्य , महिला सेवादल इंचार्ज सपना अधलखी सहित बड़ी संख्या में अनुयाइओं ने भाग लिया , जहां एक और नगर निगम ताप्ती नदी शुद्धिकरण योजना को संचालित कर रहा है वहीं दूसरी ओर सामाजिक संगठन भी इस कार्य में अपना योगदान देकर मां ताप्ती को स्वच्छ बनाने के कार्य में लगे हुए हैं ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here