बुरहानपुर (अकील ए आज़ाद) महाशिवरात्रि और शिव जयंती के रंगमें डूबे माहौल में अज्ञात आरोपियों के द्वारा पंडाल फाड़ने और अशांति फैलाने के मामले में लालबाग पुलिस के द्वारा अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है दरअसल 18 फरवरी को महाशिवरात्रि और 19 फरवरी को शिव जयंती को लेकर उत्सवी माहौल है। इसी बीच 18 एवं 19 फरवरी की दरमियानी रात को उपनगर लालबाग के पातोंडा ग्राम के एक पंडाल को फाड़ने को लेकर ग्रामीणों के द्वारा रविवार की सुबह लालबाग थाने पहुंचकर अज्ञात आरोपियों के खिलाफ शिकायत की है की शनिवार की मध्यरात्रि के बाद अज्ञात लोगों के द्वारा पंडाल को फाड़कर ग्राम में अशांति फैलाने का प्रयास किया है। इस मामले के सामने आने के बाद पुलिस प्रशासन अलर्ट पर है तथा अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर ग्राम में पुलिस बल तैनात कर छानबीन में जुट गई है। इस संबंध में नगर पुलिस अधीक्षक बृजेश श्रीवास्तव ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि उपनगर लालबाग के ग्राम पातोंडा मैं एक पंडाल को रात्रि में फाड़कर ग्राम में अशांति फैलाने का मामला सामने आया है ग्रामीणों ने लालबाग थाने पहुंचकर इसकी शिकायत दर्ज कराई है अज्ञात लोगों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर इसकी जांच की जा रही है जो भी आरोपी होंगे उन्हें बेनकाब कर कार्यवाही की जाएगी।