बुरहानपुर (अकील ए आज़ाद) आगामी 3 से 9 फरवरी के मध्य शहर में शिव माहपुराण कथा का भव्य आयोजन होगा जिस में लाखों लोगों के पहुंचने की संभावना है, इस आयोजन के लिए पचास से अधिक समीतियों का गठन कर उन्हें जिम्मेदारी सौपी गई है। इस आयोजन के सम्बंध में आयोजन की मुखिया पूर्व मंत्री अर्चना चिटनीस ने यहां पत्रकारों को जानकारी देते हुए बताया की आगामी 3 से 9 फरवरी के मध्य कृषि उपज मंडी प्रागण रेणुका माता में पंडित प्रदीप मिश्रा कथा वाचक सिहोर का आयोजन किया जाना है, जिस में शहर सहित आसपास के जिलों से भी लाखों लोग यहां पहुंचेगे प्रतिदिन कथा में पचास हजार से अधिक लोगों के शामिल होने की उम्मीद की जा रही है इसी को ध्यान में रखकर भोजन प्रसादी सहित अन्य व्यवस्थाओं को अंतिम रूप दिया जा रहा है। बाहर से आने वाले लोगों के रूकने भोजन आदि की व्यवस्था की जाऐगी। इस आयोजन की विशेषता यह होगी की आस पास के गा्रमीण इलाको से महिलाऐ घर से रोटी बनाकर कथा स्थल पर भेजेगी जो भोजन प्रसादी में उपयोग होगी। इसी के साथ भोजन शाला में भी भोजन की व्यवस्था होगी। पूर्व मंत्री एंव इस आयोजन की मुखिया अर्चना चिटनीस ने यह भी बताया कि इस आयोजन को पूरी तरहां प्लास्टिक मुक्त रखने का उनका प्रयास है आयोजन बडा है इस के चलते सभी को अलग अलग जिम्मेदारी सौपी गई है। महापौर माधूूरी अतुल पटेल निगम स्तर से व्यवस्थाओं को संभालने का जिम्मा देख रही है, वहीं पूर्व महापौर एंव सांसद प्रतिनिधि अतुल पटेल कानून एंव प्रशासनिक व्यवस्था देखने का जिम्मा उठा रहे है, पूर्व मंत्री ने यह भी बताया कि इतने बडे आयोजन में किसी प्रकार की कोई गडबडी और अव्यवस्था नही हो इस के लिए पूरे आयोजन स्थल पर सीसीटीवी लगाकर आयोजन की निगरानी की जाऐगी तथा कथा स्थल पर टीवी स्क्रीन भी लगाऐ जा रहे है ताकि कथा वाचक पंडित प्रदीप मिश्रा की कथा को ठीक प्रकार से देखा और सुना जा सके। पूर्व मंत्री ने बताया कि इस आयोजन को एतिहासिक बनाने का प्रयास किया जा रहा है।