संघर्ष के साथ मैदान में खेलने वाला खिलाडी वास्तविक जीवन के मैदान में नही होता निराश—विजयवर्गीय

0
40

बुरहानपुर (अकील ए आज़ाद) सांसद खेल महोत्सव के समापन कार्यक्रम में भाग लेने आए भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने खिलाडीयों को सम्बोधित करते हुए सीख दी के जो खिलाडी मैदान में खेलता है वह वास्तविक जीवन में कभी निराश नही होता लेकिन जो युवा आज मोबाईल गैम में खेलकर हार होने पर आत्महत्याऐ कर रहे है वह गलत है पिछले एक दशक में 16 से 25 वर्ष आयु वर्ग के युवा आत्महत्या कर अपनी जीवन लीली समाप्त करने के मामले सामने आऐ है, आज का युवा खेल का मैदान छोडकर मोबाईल गैम में उलझ कर रह गया है। राष्ट्रीय महासचिव ने प्रधानमंत्री के इस मंत्र की सराहना की और कहा कि सांसद खेल महत्सव से ग्राम से लेकर शहर तक की प्रतिभाऐ सामने आई है, खो-खो कबडडी गुल्ली डंडा यह पारम्पारिक खेल है, जो अब समाती ओर है लेकिन प्रधानमंत्री ने इन खेलों को जिंदा रखने के लिए सांसद खेल महाउत्सव का मंत्र दिया है, युवाओं को कम्प्युटर गैम से निकल कर मैदान खेल खेलना चाहिए यहां हार जीत से कोई र्फक नही पडता इस से वास्तविक जीवन जीने में प्रेरणा मिलती है, सांसद खेल महात्सव का समापन अवसर पर भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने विजेता खिलाडीयों को पुरूस्कार भी वितरण किए। इस अवसर पर सांसद ज्ञानेश्वर पाटिल महापौर माधुरी अतुल पटेल, पूर्व मंत्री अर्चना चिटनीस विप्पण बोर्ड की उपाध्यक्ष मंजू दादू सहित अन्य के साथ खिलाडी उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here