गुणवत्ता विहीन नाले का निर्माण सीएम हेल्पलाइन में की शिकायत

0
81

बुरहानपुर (अकील ए आज़ाद) सिंधी बस्ती गणपति नाका बायपास निर्माण अपनी गुणवत्ता और भ्रष्टाचार को लेकर समाचार पत्रों की सुर्खियों में छाया रहने वाला बाईपास रोड है वर्तमान में पुनः इस बाईपास के निर्माण कार्य दस करोड़ की लागत से किया जा रहा है बायपास रोड निर्माण का कार्य अंतिम चरण में होने से रोड की दोनों और नाले का निर्माण ठेका कंपनी के द्वारा किया जा रहा है। इस नाले के निर्माण की गुणवत्ता को लेकर क्षेत्र के निवासी इमरान अजीज उल्ला के द्वारा जनसुनवाई में शिकायत करते हुए बताया गया है कि ठेके कंपनी के द्वारा बायपास रोड के निर्माण में गुणवत्ता का ध्यान नहीं रखा गया है साथ ही रोड के दोनों और निर्माण कीए जाने वाले नाले के निर्माण में सरिए का उपयोग नहीं कर बिना सरिया डाले निर्माण किया जा रहा है जिससे नाले की गुणवत्ता विहीन निर्माण हो रहा है इसको लेकर ठेका कंपनी के सुपरवाइजर और पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों का भी ध्यान आकर्षित कराया गया परंतु कार्य में सुधार नहीं कर सुपरवाइजर के द्वारा धमकी दी गई कि कहीं भी शिकायत कर लो कुछ नहीं होना है शिकायतकर्ता इमरान उल्लाह ने यह भी बताया कि नाले के निर्माण में कहीं सरिए का उपयोग किया जा रहा है अथवा कहीं नहीं जिससे गुणवत्ता प्रभावित हो रही है। ज्ञात हो कि सिंधी बस्ती गणपति नाका बाईपास रोड का निर्माण कुछ वर्ष पूर्व में भी करोड़ों की लागत से किया गया था परंतु यह रोड एक बारिश में ही नष्ट हो गया लंबे इंतजार के बाद 10 करोड़ की लागत से इस बाईपास के निर्माण का कार्य शुरू हुआ है लेकिन इसके निर्माण में भी जिम्मेदार विभाग और ठेका कंपनी गुणवत्ता की ओर कोई ध्यान नहीं दे रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here