बुरहानपुर (अकील ए आज़ाद) नगर निगम परिषद का 22 दिसंबर का स्थागित सम्मेलन बुधवार को गोविन्दजीवाला ऑडिटोरियम के परिषद हाल में शुरू हुआ जहां सभी पार्षदों ने इस में भाग लिया सदन में चर्चा के लिए रखे गए प्रस्ताव पर विधिवत चर्चा शुरू होती इस से पूर्व ही सदन सांसद और विधायक प्रतिनिधियों के अधिकारो और स्थान को लेकर उलझ गया। इस मामले को लेकर सत्ता पक्ष और विपक्ष के पार्षदों के बीच जमकर बहस हुई वहीं महिला पार्षदो के प्रतिनिधियों को सदन सहित मैदानी कार्य में सम्मान मिले इस पर महिला पार्षद ने अपना वक्तव पढकर सदन को सुनाया जिस पर आयुक्त संदीप श्रीवास्तव ने आश्वस्त किया कि सम्मानीय पार्षदो ओर उनके प्रतिनिधियों को सम्मान मिलेगा। जिस भी कर्मचारी के द्वारा उनका अनादर करेगा उस के खिलाफ कार्यवाही होगी तथा इसी सम्बंध में एक कर्मचारी पर कार्यवाही से सदन को भी अवगत कराया महिला महापौर के पुरूष प्रधान सदन में महिलाओं की आवाज नही सुनी जाती चर्चा में भाग नही लेने दिया जाता ऐसी आवाज सत्ता पक्ष और विपक्ष की महिलाओं ने उठाई है महिला पार्षदो का कहना है कि उन्हें सदन की चर्चा में भाग नही लेने दिया जाता इस मामले को लेकर भी सदन में हंगामा हुआ जिस के बीच सदन के भोजन अवकाश तक शहर की समस्याओं को लेकर कोई चर्चा नही हो सकी जब कि शहर विकास को लेकर सदन में प्राथमिक्ता के साथ चर्चा होनी चाहिए सत्ता ओर विपक्ष अन्य मामलो को लेकर एक दूसरे पर आरोप लगाते रहे वहीं सदन में रखे गए प्रस्ताव पर कोई चर्चा नही जब कि नगर की सफाई व्यवस्था सडको की र्दुर्दशा प्रधानमंत्री आवास यह ऐसे मुद्दे है जिन पर सदन में चर्चा होनी प्रार्थमिक्ता होना चाहिए परंतु—-?