बुरहानपुर (अकील ए आज़ाद) प्रशासन के ढील पोल रवैया के चलते जिले में अवैध कालोनियों का जाल बढ़ता जा रहा है अवैध कॉलोनी नाइजर जरूरतमंदों को सब्जबाग दिखाकर अपने चुंगल में फ़ांस प्लाट तो बेच देते हैं पर मूलभूत सुविधाएं देने से कन्नी काट अपनी जेब गर्म कर रफूचक्कर हो जाते हैं बाद में क्षेत्रवासियों का मूलभूत सुविधाओं के लिए दफ्तरों के चक्कर काटने के बाद भी उनके हाथ खाली रह जाते हैं। ऐसे ही एक मामले में लालबाग पुलिस ने महाराष्ट्र भुसावल निवासी कॉलोनी नाइजर आसिफ पिता मुन्ना तेली पर धारा 420 के तहत मामला दर्ज किया है उपनगर लालबाग के आदर्श कॉलोनी के आगे कॉलोनी नाइजर आसिफ मुन्ना तेली ने परफेक्ट कॉलोनी के नाम पर प्लॉट बेचे तथा वहां मूलभूत सुविधाएं बिजली पानी रोड नाली का वादा किया लेकिन लंबा समय बीत जाने के बाद भी जब कॉलोनी वासियों को मूलभूत सुविधाएं नहीं मिली तो उन्होंने कानून का सहारा लेकर अधिवक्ता मनोज अग्रवाल के माध्यम से शिकायत जिला कलेक्टर को की कलेक्टर के निर्देश पर आयुक्त नगर निगम ने मामले की जांच उपरांत लालबाग थाने को पत्र लिखकर धोखाधड़ी का मामला दर्ज करने को कहा परंतु तत्कालीन थाना प्रभारी ने मामले में कोई संज्ञान नहीं लिया लगभग 6 माह बीत जाने के बाद कॉलोनी वासियों की ओर से पुनः शिकायत पुलिस अधीक्षक को करने पर उनके निर्देश पर थाना प्रभारी लालबाग श्री देवड़ा ने कॉलोनी नाइजर आसिफ पिता मुन्ना तेली पर धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया है इस संबंध में परफेक्ट कॉलोनी वासियों के अधिवक्ता मनोज अग्रवाल ने एक जानकारी में बताया कि अब देखना यह है कि पूरा मामला पुलिस जेल और न्यायालय के पाले में है अब ऐसे में कॉलोनी नाइजर जेल जाता है या फिर 40 लाख का डीपी ट्रांसफार्मर 10 लाख के रोड 10 लाख में पानी की व्यवस्था और 10 लाख में नालियां ड्रेनेज की व्यवस्था कर अपना वादा पूरा करता है।