बुरहानपुर (अकील ए आज़ाद) महाराष्ट्र के मुम्बई से लौटते समय विश्राम के लिए बुरहानपुर रूकी प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती ने यहां पत्रकारों के सवालों का जवाब बडी बेबाकी के साथ देते हुए विभिन्न मुद्दो पर कहा कि जैन समाज के तीर्थ स्थल सम्मेद पर्यटक स्थल नही हो सकता यह जैन समाज के अनुयाईयों का तीर्थ स्थल है यहां जैन समाज माथा टेकता है, इसे पर्यटन स्थल घोषित करने में कहीं कोई संवाद की कमी रही होगी मोदी सरकार किसी की भावनाओं को ठेक पहुंचाने का काम नही कर सकती। ताप्ती शुद्धिकरण शराब शराब नीति और सिद्धि विनायक के दर्शन से सम्बंधित पूछे गए सवालों पर पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती ने कहा कि ताप्ती नदी तपस्या की नदी है। इस के शुद्धिकरण को लेकर मेरे कार्यकाल में विस्तृत कार्य योजना तैयार की गई थी जिस पर आज भी काम चल रहा है, इस योजना को लेकर मैं मुख्यमंत्री से बात करूगी। प्रदेश में प्रदेश शराब को लेकर उनके विरोध और शराब नीति को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि शराब नीति के तहत ही शराब दुकानों में अहातों का र्निमाण हुआ था नई नीति के विरोध में दुकानदार कोर्ट गए थे जहां उन्हें स्टे मिला था शराब नीति को लेकर मेरे मुख्यमंत्री और प्रदेश अध्यक्ष के बीच कोई मदभेद नही है, जनवरी तक शराब नीति बन जाऐगी और मार्च के बाद उसे लागू कर दिया जाऐगा। सिद्धिविनायक के दर्शन और उनसे मनोकामना पर पूछे जाने पर पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि मेरी कोई मनोकामना नही है में जब भी मुम्बई जाती हूं तो सिद्धिविनायक के दर्शन करती हूं उनसे मेरी और सब से यहीं कामना होती है कि मेरा जीवन सार्थक हो पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती मुंबई से वापस लौटते समय रात्री विश्राम के लिए बुरहानपुर रूकी जहां उनसे भाजपा जिला अध्यक्ष मनोज लधवे, मनोज तारवाला व अन्य भाजपा के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने उन से मुलाकात की।