बुरहानपुर (अकील ए आज़ाद) रविवार को अवैध रेत से भरे डंपर के पकड़े जाने के बाद भाजपा के दो गुट आमने-सामने आ गए हैं। एक गुड दूसरे गुट पर आरोप लगा रहा है इस मामले को लेकर लालबाग पुलिस ने दोनों गुटों की शिकायत पर एफ आई आर दर्ज कर चुकी है पांचाल इंफ्रा ठेका कंपनी के देवेंद्र ठाकुर और कुलदीप गुप्ता ने पत्रकारों को जानकारी देते हुए बताया कि भाजपा मंडल अध्यक्ष ने अनधिकृत रूप से उनके डंपर को रोक कर ड्राइवर के साथ मारपीट की है यह रेत उनके स्टॉक से जनपद पंचायत के नए भवन के निर्माण कार्य के लिए पहुंचाई जा रही थी वहीं दूसरी और भाजपा जिला अध्यक्ष मनोज लधवे ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि अवैध खनन हो रहा है इसको रोकने के लिए उन्होंने कलेक्टर को भी शिकायत की है। यहां गौरतलब मामला यह है कि भाजपा के ही एक गुट ने रेत खदानों का ठेका लिया है जबकि दूसरा गुट इसे अभी अवैध खनन बता रहा है यहां यह भी स्पष्ट है कि रेत खदानों का ठेका होने के बाद अभी पांचाल इंफ्रा ठेका कंपनी को रेत खनन की अनुमति नहीं मिली है ऐसे में जिला कलेक्टर ने मीडिया से साफ कहा कि रेत डंपर मामले में नियमानुसार कार्यवाही की जाएगी। भाजपा के दोनों गुट एक दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगाकर अपने को बचाने का प्रयास कर रहे हैं वहीं दूसरी ओर पांचाल इंफ्रा ठेका कंपनी को उम्मीद है कि प्रशासन उनके साथ न्याय करते हुए उनका डंपर सा सम्मान वापस करेगा। रविवार की घटना के बाद रेत से भरा डंपर माइनिंग के कब्जे में है।