संविदा कर्मचारीयों की हडताल से गडबडाई स्वास्थ्य विभाग की सेवाऐं प्रभावित हुआ कार्य

0
82

बुरहानपुर (अकील ए आज़ाद) संविदा स्वास्थ्य कर्मीयों की गुरूवार से शुरू हुई अनिश्चितकालीन हडताल से स्वास्थ्य सेवाऐं प्रभावित हुई है, प्रदेश स्तर के इस अव्हान के चलते जिले भर के लगभग चार सौ से अधिक कर्मचारीयों के हडताल पर चले जाने से स्वास्थ्य विभाग की मैदानी सेवाओं के साथ इस का असर एससी और सीएससी स्तर की डिस्पेंसरीयों पर देखने को मिला, यहां डाक्टर नर्स डाटा ऑपरेटर सहित व अन्य स्टाफ के हडताल पर होने से मरीजो को दिक्कतों का सामना करना पड रहा है, संविदा कर्मचारी अपने नियमतिकरण की मांग के साथ अन्य मांगो को लेकर हडताल पर चले गए संविदा कर्मचारीयों के हडताल पर होने से जहां एससी और सीएससी स्तर के अस्पतालों के साथ मैदानी स्तर पर भी सेवाऐं प्रभावित होगी, संविदा कर्मचारी इस लडाई को आर पार की लडाई के रूप में लेकर लड रहे है, उनकी मांग है कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने वर्ष 2018 में संविदा कर्मचारीयों को नियमित करने के उददेश से पॉलेसी बनाई थी उस पर पांच वर्ष होने को है अब तक कोई अमल नही हुआ है, संविदा कर्मचारी इसी को लागू करने की मांग कर रहे है, संविदा कर्मचारी जो एससी और सीएससी स्तर के स्वास्थ्य केन्द्रों पर कार्य कर रहे है वैसे ही कुच्छ कर्मचारी स्वास्थ्य विभाग की सेवाऐं आयुष्मान और अन्य विभाग में होने के साथ जिला अस्पताल में भी सेवाऐं दे रही है, ऐसे में यहां भी कार्य प्रभावित हो रहा है, जब कि जिला अस्पताल में पंचास प्रतिशत स्टाफ की कमी के बीच यहां एक पखवाडे से ऑपरेशन बंद है संविदा कर्मचारीयों के हडताल पर होने से यहां और अधिक समस्याऐं खडी हुई है, सरकार है कि संविदा कर्मचारीयों की मांगो के प्रति संवेदनशील नही है, मुख्यमंत्री को आगे आकर इस हडताल को समाप्त कराते हुए उनकी मांगो को मान उन्हें नियमित करना चाहिए अन्यथा यह समस्या ओर गंभीर होगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here