बुरहानपुर (अकील ए आज़ाद) पिच्छले माह सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र के प्रगतिनगर स्टेडियम ग्राउंड के निकट पान मसाला व्यवसाय की दुकान का शटर उचका कर वहां रखे रजनीगंधा पान मसाले के 34 कार्टून बोलेरो वाहन में भरकर ले जाने वाले शातिर चोरो को पुलिस देढ माह बाद पकडने में सफल हुई है, चोरों तक पहुंचने में सीसीटीवी कैमरों की महत्वपूर्ण भूमिका रही है, इस बडी चोरी की घटना में भी बाहरी चोर गिरोह का हाथ है। 15 लाख की इस चोरी के सम्बंध में पुलिस अधिक्षक ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि चोर बडे शातिर थे उन्होने बोलेरो वाहन को चोर रास्तो से निकाल महाराष्ट्र के मालेगांव ले गए और वहां माल का बटवारा किया। 1 नवंबर की मध्यरात्री के बाद घटित इस घटना की रिर्पोट 2 नवंबर को सिटी कोतवाली में दुकान संचालक आशिष बुधरानी ने दर्ज करते हुए बताया था कि उसकी दुकान का शटर उचका कर 34 कार्टून रजनी गंधा पान मसाला के चुराऐ गऐ है, जिस का मूल्य 15 लाख से अधिक है, रिर्पोट के तुंरत बाद पुलिस हर्कत में आई ओर क्षेत्र के सीसीटीवी खंगालने पर एक बोलेरो वाहन और कुच्छ संदिगध नजर आऐ जिस का पर्दाफाश मालेगांव में हुआ। पुलिस अधिक्षक राहुल कुमार ने बताया कि इस मामले में आसिफ सईद एहमद रमजानपुरा मालेगांव, मुजाहिद शेख सलीम नागछाप मालेगांव, इरफान शेख ईसा सिल्लौड को पकड उनसे 3 नग बडे रजनीगंधा के कार्टून जिस की कुल कीमत लगभग 3 लाख रूपये के जप्त कर बोलेरो वाहन को भी जप्त किया गया है। इस मामले में संलिप्त चार और आरोपी की गिरफतारी की जाना है, यहां गौरतलब यह है कि चोरी की इस घटना में भी पडोसी राज्य महाराष्ट्र के मालेगांव और सिल्लौड के चोर बुरहानपुर पहुंच कर चोरी की इस घटना को अंजाम दिया है।