वन चौकी बंदूकें लूट मामले में मुख्य आरोपी को पुलिस ने धर दबोचा

0
78

बुरहानपुर (अकील ए आज़ाद) वन चौकी बाकड़ी के शस्त्र गार से 28 नवंबर की रात्रि में बाकड़ी जंगल के अतिक्रमणकारियों के द्वारा 17 बंदूक और कारतूस लूट की घटना को अंजाम दिया गया था जिसके 20 से अधिक अतिक्रमणकारियों को पुलिस ने आरोपी बनाया है इस घटना के तीन आरोपियों को नेपानगर पुलिस पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है पुलिस जांच में घटना को अंजाम देने वाले मुख्य आरोपियों में से नंदराम गोपाल जामपाटीको धर दबोचने में सफलता मिली है मुख्य आरोपियों के नाम सामने आने के बाद पुलिस अधीक्षक राहुल कुमार ने पचास पचास हजार के इनाम की घोषणा की थी इसी कड़ी में मुख्य आरोपियों में से एक नंदराम गोपाल जाम पाटी को गिरफ्तार कर लिया है इस संबंध में पुलिस अधीक्षक ने आरोपी नंदराम को मीडिया के समक्ष पेश कर उसकी गिरफ्तारी की जानकारी दी पुलिस अधीक्षक ने बताया कि इस घटना के मुख्य आरोपियों सहित अब तक कुल 4 आरोपी गिरफ्तार किए जा चुके हैं शेष आरोपियों को पकड़ने के लिए पुलिस टीम लगातार जंगल में सर्चिंग के कार्य में लगी हुई है अतिक्रमणकारियों से संवाद जारी है उनकी परेशानियों को भी सुना जा रहा है साथ ही बंदूक लूट के आरोपियों को पकड़ने में भी पुलिस पीछे नहीं है 4 मुख्य आरोपियों पर इनाम घोषित किया गया है एक को पकड़ने में सफलता भी मिली है। जहां एक और पुलिस बंदूक लूट मामले के आरोपियों और 1 अतिक्रमणकारियों से संवाद का रास्ता खुला रखी हुई है वही अतिक्रमणकारी अपनी हरकतों से भी बाज़ नहीं आ रहे हैं शुक्रवार को वन विभाग के चीफ कंजरवेटर फॉरेस्ट और वन अमला बाकड़ी के जंगलों में पहुंचा तो वहां सीसीएफ के काफिले पर पत्थरों से हमला किया गया जिससे वाहनों के शीशे टूट गए और अमले को वापस लौटना पड़ा इससे पहले भी दो दिन पूर्व बाकड़ी के जंगलों में पहुंची पुलिस और वन अमले की टीम के साथ महिलाओं ने झुमा झटकी कर शासकीय कार्य में बाधा पहुंचाई थी अब ऐसे में बाकड़ी के जंगलों को अतिक्रमणकारियों से कैसे मुक्त कराया जाएगा यह पुलिस प्रशासन और वन विभाग के लिए चैलेंज बना हुआ है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here