बुरहानपुर (अकील ए आज़ाद) बहुचर्चित जिला अस्पताल घोटाले में फरार चल रहे आरोपीयों में से डॉ आनंद दिक्षित को पकडने में पुलिस को सफलता मिली है। इस सम्बंध में पुलिस अधिक्षक राहुल कुमार ने पकडे गए आरोपी को मीडिया के रूबरू कर जानकारी देते हुए बताया कि आरोपी आनंद दिक्षित को जगन्नाथपुरी से रायपुर आते समय हिरासत में लेकर बुरहानपुर लाकर उसे गिरफतार कर न्यायालय में पेश किया जा रहा है आरोपी अपनी पहचान छुपाकर पिछले चार माह से अधिक समय से फरार चल रहा था जिला अस्पताल घोटाले में मुख्य आरोपी डॉ नवलखे के साथ सांठ गांठ कर फर्जी फर्म बनाकर 7 लाख रूपये का ट्रांजेक्शन कर राशि हडपी गई थी पुलिस टीम लगातार फरार चल रहे आरोपी की तलाश में जुटी है, ज्ञात हो कि कोरोना काल में रोगी कल्याण को मिलने वाली शासन की करोडो की राशि में लगभग 12 करोड रूपये का घोटाला किया गया है, जिस में पुलिस ने अब तक 17 आरोपीयों में से 15 को गिरफतार कर जेल भेजा है, शेष फरार चल रहे दो और आरोपी अभी फरार चल रहे है, जिन्हें पुलिस जल्द ही गिरफतार करेगी। अस्पताल के महाघोटाले का पर्दाफाश होने के बाद से पुलिस लगातार जांच में जुटी है तथा कार्यवाही कर रही है, आरोपी आनंद दिक्षित को गिरफतार करने के लिए बनाई गई टीम की सफलता पर पुलिस अधीक्षक ने 10 हजार रूपये के नगद इनाम से सम्मानित करने की बात कही है।