भारत जोडो यात्रा स्वागत को लेकर आपस में खींचतान

0
151

बुरहानपुर (अकील ए आज़ाद) प्रदेश सहित जिले में गुटों में बटी कांग्रेस की आपसी खिंचतान अब खुलकर सामने आ गई है, राहुल गांधी कन्याकुमारी से कश्मीर तक की भारत जोडो यात्रा लेकर पैदल चल रहे है, वहीं दूसरी ओर कांग्रेसी आपस में एक दूसरे की टांग खींचने की राजनीति में लगी है, जिस के चलते इस यात्रा के स्वागत में कांग्रेस के वरिष्ठ कांग्रेसी नेताओं के हाथ से कमान छीन कर र्निदलीय विधायक के हाथो में दी गई है, जब कि इस यात्रा को लेकर जिला कांग्रेस कमेटी और शहर कांग्रेस कमेटी के जिम्मेदार पहले दिन से व्यवस्थाओं में जुटे है, परंतु प्रदेश की गुटीय राजनीति ने पूर्व केन्द्रीय मंत्री अरूण यादव के हाथ से कमान लेकर शहर के निर्दलीय विधायक सुरेन्द्र सिंह ठाकुर के हाथों सौंप दी गई है, यात्रा आगमन की तैयारीयों का नेत्रत्व अब र्निदलीय विधायक करेगे। इस को लेकर कांग्रेस की गुटबंदी में फिर एक बार उबाल देखने को मिल रहा है, जहां एक ओर राहुल गांधी भारत जोडो की बात कर रहे है वहीं जिले में कांगे्रसी एक दूसरे की टांग खींच कर उपर चढने की कोशिश में है। भारत जोडो यात्रा के जिले में प्रवेश को अभी 8 दिन का समय शेष है, लेकिन यहां कांग्रेस के गुटों में उबाल है, र्निदलीय विधायक अब कांग्रेस का नेत्रत्व कर जिले में राहुल गांधी की यात्रा का स्वागत करेगे जब कि वर्षो से कांग्रेस की सेवा करने वाले कांग्रेसीयों को यहां दरकिनार कर दिया गया है, यह कांग्रेस के प्रदेश नेत्रत्व का ही चमत्कार है कि जो वर्षो से कांग्रेस की सेवा कर एक डोर से बंधे होकर जिले में कांग्रेस को जिंदा रखे है उन्हें ही दरकिनार की राजनीति का सामना करना पड रहा है, अभी यात्रा आगमन को एक सप्ताह से अधिक का समय है, तब तक और क्या खींचतान होगी यह तो समय बताऐगा लेकिन यह राजनीति आने वाले समय में केवल भाजपा को ही लाभ देगी यह निश्चित है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here