दिनी शिक्षा के साथ मॉडर्न एजुकेशन से भी दी जाए शिक्षा नए खोलें जाऐ संस्थान

0
78

बुरहानपुर (अकील ए आज़ाद) ऑल इंडिया इस्लामिक फुका एकेडमी के तत्वधान में तीन दिवसीय सेमिनार का आयोजन शेख अली मुत्तकी बुरहानपुर में किया गया जिसमें देशभर के उलेमा और मुफ्तियान ने भाग लेकर अपने शोध प्रस्तुत करते हुए वर्तमान हालात में दीन की रोशनी में किस प्रकार मामेलात को निपटा जाए इस पर उलेमा और मुफतियान ने अपने अपने प्रस्ताव पेश किए जिसमें सर्वसम्मति से यह प्रस्ताव भी पास किया गया कि वर्तमान हालात में मुसलमानों को शिक्षा की ओर ध्यान देना चाहिए इसके लिए यह आवश्यक है कि नए ऐसे शिक्षा संस्थान खोले जाएं जिसमें दीन की तालीम के साथ मॉडर्न शिक्षा भी हो और विशेष तौर पर इसमें मुस्लिम लड़कियों की भागीदारी बढ़ाई जाए जो नए शिक्षा संस्थान खोले जाएं उसमें सभी वर्ग जाति और समाज के युवक-युवतियों को प्रवेश दिया जाए इसके साथ ही इस सेमिनार में मुस्लिम समाज की शादियों पर होने वाले रस्मो रिवाज और खर्च पर भी चर्चा की गई साथ ही मजहबे इस्लाम में वर्तमान में नई ई करेंसी और उससे होने वाली आमदनी की किस प्रकार जायज हो इस पर भी मुफ्तियान ने अपनी बात रखी तीन दिवसीय सेमिनार में ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के जनरल सेक्रेटरी खालिद सैफुल्लाह रहमानी की विशेष उपस्थिति में तीन दिवसीय आयोजन में प्रस्तुत हुए प्रस्ताव को मंजूरी भी दी गई इस सेमिनार की विशेषता यह रही की इसमें वर्तमान में ऑनलाइन कामकाज में दीनी ऐतबार से किस प्रकार शिरकत की जाए इस पर भी विशेष रुप से चर्चा की गई ऑल इंडिया इस्लामिक फुका एकेडमी का बुरहानपुर में यह 31 वा सेमिनार था जो सोमवार को सफलता के साथ समाप्त हुआ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here