बुरहानपुर में विश्वरंग पुस्तक यात्रा ने विविधरंगी उपस्थिति दर्ज कराई जिले में हुवा भव्य स्वागत

0
76

बुरहानपुर (अकील ए आज़ाद) डॉक्टर सी वी रामन विश्वविधालय की पुस्तक यात्रा ने अभियान के चौथे दिन ऐतिहासिक नगरी बुरहानपुर में खूब रंग जमाया।नगर की बहुरंगी संस्कृति ने भी इसे बहुत पसंद कर सराहना की। पुस्तक रथ नगर भ्रमण के लिए निकला।इस की पूर्व संध्या पर पुस्तक संवाद का आयोजन हुआ ।जिसमें वरिष्ठ साहित्यकार ,शिक्षक ,लेखक एवं कवि शामिल हुए।यात्रा संयोजक लुकमान मसूद के साथ संदीप शर्मा,संतोष परिहार,नूरुद्दीन काजी भी उपस्थित थे।इसी श्रंखला में शाहपुर में ज्ञानदीप स्कूल में पहुंचकर छात्रों,ग्रामीणजनो को पुस्तकों के प्रति जागरूक किया गया।यात्रा पुनः बुरहानपुर में मूक बघिर छात्रावास,एवं वृद्धाश्रम पहुंची ,यहां वृद्धों को पुस्तके वितरण की गई । नेहरू मांटेसरी शाला में सभी स्कूलों के छात्रों के लिए एक हेरिटेज क्विज प्रतियोगिता आयोजित की गई।यात्रा संयोजक ने पुस्तकों के महत्व पर संबोधित किया। कार्यक्रम में बुरहानपुर की महापौर श्रीमती माधुरी पटेल,होशंग हवलदार,सुरेश श्रॉफ प्राचार्य,आदि के साथ गणमान्य उपस्थित थे।इस अवसर पर महापौर से बुरहानपुर में एक लाइब्रेरी स्थापित करने हेतु प्रस्ताव भी दिया गया। द्वितीय सत्र में किन्नर विषय पर परिचर्चा आयोजित की गई।यहां डा शिवकुमार,कैलाश जयंत जी,ने भाग लिया। सायं काव्यगोष्ठी आयोजित की गई जिसमे वीरेंद्र सिंह चित्र कार,श्याम ठाकुर,,संतोष परिहार,संदीप शर्मा,रमेश चंद्र शर्मा ,शऊर आशना ने कविता पाठ एवं शायरी से समा बांधा ।पुस्तकों के महत्व पर परिचर्चा में डेप्युटी रजिस्ट्रार लुकमान मसूद ,निमाड़ वाली स्कूल के डायरेक्टर नूर काज़ी ,आस्था राय, यूनानी तिब्बिया कॉलेज के डायरेक्टर हमीद काजी , सेवा सदन महाविद्यालय के उर्दू विभागाध्यक्ष डॉ शकील शेख, जन अभियान परिषद बुरहानपुर के जिला समन्वयक मनीष कुवादे, बुरहानपुर म्युज़िक क्लब के अध्यक्ष उमेश जंगाले, बुरहानपुर म्यूजिकल क्लब के सचिव दिलीप मोरे, वनमाली सृजन केंद्र के सदस्य श्री नंदकिशोर जांगड़े एवं यूनाइटेड प्रेस आर्गेनाईजेशन के रिज़वान खान उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here