बुरहानपुर (अकील ए आज़ाद) गोवंश पर स्किन डिसीज अर्थात लंपी वायरस से पशुपालकों में दहशत विगत एक माह से जिले में गोवंश पर लंपी वायरस के चलते पशुओं के शरीर पर होने वाली गठान से पशु बीमार हो रहे हैं इस वायरस की पुष्टि में पशु चिकित्सा विभाग की अधिकारियों ने घोर लापरवाही करने से अब तक अनेक पशु मौत की नींद सो चुके हैं बढ़ते प्रकोप को देख पशु चिकित्सा विभाग जागा और जब केंद्र से पुष्टि हुई तो पशु चिकित्सक गांव में पहुंच पशुपालकों को जागरूक कर बीमार पशुओं को अन्य पशुओं से अलग रखने की समझाइश दे रहे हैं लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी है वायरस की दहशत का इस बात से अंदाजा लगाया जा सकता है कि गोवंश के दूध के उपयोग को लोगों ने बंद कर दिया है जिससे दूध की बिक्री पर भारी असर पड़ा है एक माह से अधिक समय से जिले में लंपी वायरस अपने पैर पसार गोवंश को अपनी चपेट में ले चुका है लेकिन पशु चिकित्सा विभाग ने इस ओर कोई ध्यान नहीं दिया है अब जब इस वायरस की पुष्टि हो गई तो विभाग के अधिकारी केवल बचाव के उपाय ग्रामीणों को बता रहे हैं पशुओं को इस वायरस से कैसे बचाया जाए इसके लिए कोई वेक्सीन है या नहीं यह विभाग के अधिकारियों को भी पता नहीं जिले के दर्जनभर से अधिक गांव में लंपी वायरस के मामले सामने आ चुके हैं सैकड़ों पशु इसकी चपेट में है अनेक पशुओं की मौत हो चुकी है लेकिन अब भी विभाग सक्रिय नहीं केवल बचाव के उपाय बता कर अति श्री कर रहा है।