बुरहानपुर (अकील ए आज़ाद) आगामी 31 अगस्त से 9 सितंबर के मध्य आयोजित होने वाला दस दिवसीय गणेश उत्सव को लेकर बाजार गुलजार हैं शहर के प्रसिद्ध मूर्ति कारों के द्वारा छोटी बड़ी प्रतिमाओं का निर्माण किया गया है बाजार में पचास से लेकर पांच हज़ार और इससे भी अधिक मूल्य की आकर्षित प्रतिमाएं उपलब्ध है पिछले दोवर्षों से कोरोना संक्रमण की पाबंदियों के चलते यह सार्वजनिक उत्सव का पर्व घरों तक सीमित होकर मनाया जा रहा था परंतु वर्तमान में कोरोना संक्रमण समाप्त होने से इस वर्ष यह पर्व धूमधाम से मनाने की पूरी तैयारी कर ली गई है बाजार में 1 फीट से लेकर 15 फीट तक की प्रतिमाएं उपलब्ध है गणेश उत्सव मनाने के लिए सार्वजनिक गणेश मंडलों के द्वारा पंडालों की साज-सज्जा की तैयारियां कर ली गई है तथा इन पंडालों में गणेश भगवान की प्रतिमाओं को बैठाने की पूरी व्यवस्था कर ली गई है वही गणेश प्रतिमाओं को बाजार से खरीद कर घर लाने का सिलसिला भी शुरू हो गया है बस अब इंतजार 31 अगस्त का है जब इन प्रतिमाओं की स्थापना घरों से लेकर पंडालों तक पूरे विधि विधान के साथ की जाना है सार्वजनिक रूप से मनाए जाने वाले इस पर्व को लेकर जिला एवं पुलिस प्रशासन के द्वारा भी पूरी तैयारियां कर ली गई है एक जानकारी के अनुसार शहर में लगभग 300 स्थानों पर गणेश प्रतिमाओं की स्थापना की जाना है इसको लेकर जिला प्रशासन भी चुस्त हो गया है।