निगम की चरमराई सफाई व्यवस्था जागरूक नागरिकों ने गेट के समक्ष कचरा डाल जताया विरोध

0
126

बुरहानपुर (अकील ए आज़ाद) नगर निगम के चुनाव हुए एक माह से भी अधिक का समय बीत चुका है महापौर पार्षदों ने अपने कार्यभार भी संभाल लिए हैं लेकिन शहर विकास और सफाई व्यवस्था को लेकर वह अब तक जागरूक नहीं हुए हैं शहर की सफाई व्यवस्था ठप हो गई है वार्डों में डोर टू डोर कचरा वाहन नहीं पहुंच रहे हैं शहर की ओपन नालियों के चौक होने से गंदा पानी सड़कों पर फेल कर गंदगी कर रहा है वर्षा होने पर वह क्षेत्र जलभराव से आवागमन को बाधित कर रहे हैं लेकिन नव निर्वाचित हुए पार्षदों का इस ओर कोई ध्यान नहीं है शहर के अनेक वार्ड जहां नए चेहरे जीत कर आए हैं वहां इस तिथि और गंभीर है इन नए चेहरों का निगम अफसरों और कर्मचारियों से तालमेल मेल मिलाप नहीं होने के चलते स्थिति बिगड़ रही है इसी से परेशान कुछ जागरूक नागरिकों ने निगम और नवनिर्वाचित जनप्रतिनिधियों का ध्यान इस ओर आकर्षित करने के उद्देश्य से सांकेतिक रूप से नगर निगम के मुख्य द्वार के समक्ष कचरा फेंक अधिकारियों और कर्मचारियों को चेताया है कि वह शहर की बिगड़ी सफाई व्यवस्था पर ध्यान देवें वर्षा का मौसम है नालियों के साफ नहीं होने से जगह जगह जलभराव की स्थिति बन रही है तो अनेक वार्ड में कचरा डिपो की स्थिति गंभीर है यहां से कचरा बड़े वाहनों में डंप नहीं होने से गंदगी और बदबू के साथ बीमारियों के फैलने का अंदेशा बढ़ गया है जिस पर निगम के अधिकारियों और नवनिर्वाचित जनप्रतिनिधियों को इस ओर ध्यान देकर सफाई कराना चाहिए तथा इन स्थानों पर कीटनाशक दवाओं का छिड़काव किया जाए ताकि बीमारियों से बचा जा सके।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here