बुरहानपुर (अकील ए आज़ाद) लालबाग थाना क्षेत्र के पांडा रोल नाले के निकट एक मृत नवजात शिशु मिलने पर क्षेत्र के लोगों द्वारा उसे एक युवती का होना बताकर हंगामा करने पर युवती द्वारा इस मामले की शिकायत पुलिस अधीक्षक को कर सुरक्षा की मांग की गई है इस मामले में जिला पुलिस अधीक्षक राहुल कुमार ने मीडिया के पूछे जाने पर बताया कि लालबाग थाना क्षेत्र के पांडा रोल नाले के निकट एक मृत नवजात शिशु मिलने पर क्षेत्र के लोगों ने शंका जताई है कि वह इसी क्षेत्र की एक युवती का है इस आधार पर लालबाग पुलिस द्वारा युवती का मेडिकल चेकअप कराने पर रिपोर्ट पॉजिटिव भी आई है परंतु युवती द्वारा इससे इनकार किया जा रहा है ऐसे में अब पूरा मामला डी एन ए पर टिका हुआ है पुलिस डी एन ए कराने की तैयारी में है वहीं क्षेत्र के लोगों द्वारा युवती और उसके परिवार को नुकसान पहुंचाने के मामले में लालबाग पुलिस को युवती के परिवार को सुरक्षा देने के निर्देश भी जिला पुलिस अधीक्षक के द्वारा दिए गए हैं उवती और उसके परिवार के सदस्यों को क्षेत्र के लोगों द्वारा मारपीट गाली-गलौज करने तथा धमकाने घर को नुकसान पहुंचाने तथा जांच के नाम पर उसके कौमार्य को भंग करने के मामले की एक लिखित शिकायत जिला पुलिस अधीक्षक को कर 7 लोगों के नाम भी बताए हैं जिसमें 3 महिलाएं भी शामिल हैं जिला पुलिस अधीक्षक ने इस मामले में भी थाना लालबाग को निर्देशित किया है कि वह युवतीऔर उसके परिवार को नुकसान पहुंचाने वालों के विरुद्ध भी कार्यवाही करें जिला पुलिस अधीक्षक ने मीडिया को यह भी बताया कि अब तक इस मामले में धारा 318 के तहत मामला दर्ज किया गया है आगामी कार्यवाही डी एन ए रिपोर्ट आने के बाद की जाएगी डीएनए रिपोर्ट से या स्पष्ट होगा कि पांडा रोल नाले में मृत अवस्था में मिले नवजात का इस युवती से कोई संबंध है या नहीं।