बुरहानपुर (अकील ए आज़ाद) सरकार की शराब नीति से परेशान आमजन अब सड़क पर उतर विरोध करने को मजबूर है उपनगर लालबाग की श्रमिक बस्ती तथा स्कूल के रास्ते में शराब दुकान के खुलने से यहां शराबी नशे में धुत राहगीरों के लिए परेशानी का कारण बने हुए हैं जहां आबकारी विभाग के द्वारा श्रमिक बस्ती और स्कूल मार्ग पर शराब दुकान खोलने की अनुमति ठेकेदार को दी गई है वही यहां दुकान के खोले जाने से महिलाओं बच्चों और स्कूल की छात्राओं को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है शराब दुकान खोलने और शराबियों के हुड़दंग से तंग आकर अनेक छात्राओं ने स्कूल जाना बंद कर दिया है वही कामकाजी महिलाएं और बच्चे इस मार्ग से गुजरते हैं उन्हें भी इस दुकान के खुलने और शराबियों के हुड़दंग ने उन्हें शासन तक शिकायत करने को मजबूर कर दिया है। इस मामले को लेकर क्षेत्रवासियों ने क्षेत्र के सामाजिक कार्यकर्ता हीरालाल महाजन के नेतृत्व में मुख्यमंत्री और कलेक्टर के नाम संबोधित एक ज्ञापन संयुक्त कलेक्टर हेमलता सोलंकी को देखकर श्रमिक बस्ती से शराब दुकान हटाए जाने की मांग की गई है तथा शराब माफिया के पुतले को लात घूंसों से मार विरोध प्रदर्शन किया गया सरकार की नई आबकारी नीति के तहत बढती शराब दुकानों का विरोध समय-समय पर होता रहा है इसके पूर्व भी आबकारी विभाग के द्वारा एक ठेकेदार को बहादरपुर रोड स्थित केंद्रीय विद्यालय के समक्ष दुकान खोलने की अनुमति दी गई जहां दुकान संचालित हो रही है जबकि यहां स्कूल होने के साथ ही एक धार्मिक स्थल तथा सरकारी अस्पताल के साथ सरकारी दफ्तर भी है ।सरकार की आबकारी नीति से शहरी तथा ग्रामीण अंचलों में शराब दुकानों के खुलने से लोगों में मदिरापान की लत तेजी से बढ़ रही है जिस पर सरकार का कोई ध्यान नहीं है।