जल शक्ति अभियान के अंतर्गत आयोजित हुई दो दिवसीय कार्यशाला पानी बचाओ और पुनर्भरण पर दिया जोर

0
61

बुरहानपुर (अकील आज़ाद) पूर्व मंत्री अर्चना चिटनिस की पहल पर जिला पंचायत और जन सहयोग परिषद भोपाल के द्वारा दो दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया जिसमें गिरते भूजल स्तर पर जोर देते हुए उसके उपाय सुझाए गए उद्घाटन सत्र को संबोधित करते हुए पदम श्री महेश शर्मा ने कहा कि हमें आने वाली पीढ़ी को कुछ देने की आवश्यकता है तो इसके लिए सार्थक पहल की जाना चाहिए उन्होंने पानी को लेकर मास्टर प्लान बनाने पर जोर दिया उद्घाटन सत्र को ही संबोधित करते हुए प्रदेश की पूर्व मंत्री अर्चना चिटनिस ने कहा कि बुरहानपुर शहर का भूजल स्तर तेजी से नीचे गिर रहा है जिसको संभालने की जिम्मेदारी हम सब की है इसके लिए आवश्यक है कि हम वर्षा के पानी का सदुपयोग कर उसे सहेज कर रखें तथा भूमि के पुनर्भरण की व्यवस्था करें इस अवसर पर कलेक्टर प्रवीण सिंह ने कहा कि हर व्यक्ति को संकल्प लेना होगा कि वह जल के महत्व को समझते हुए उसके संवर्धन की व्यवस्था करें कार्यशाला के दूसरे दिन परमानंद गोविंद जी वाला ऑडिटोरियम में जहां जल विशेषज्ञ के रूप में काम करने वाले डॉक्टर सुनील चतुर्वेदी ने भाग लिया वहीं आने वाले समय में भूमि जल भरण पर किस तरह काम किया जाए इसके लिए जिले के जनप्रतिनिधियों और आम जनमानस तथा ग्रामीण क्षेत्र से आए किसानों ने भी इस में भाग लेकर अपने सुझाव रखे जिस पर आगामी दिनों में कार्य योजना तैयार की जा सके इस अवसर पर विभावरी संस्था के डॉक्टर सुनील चतुर्वेदी ने जल समस्या और समाधान को लेकर अपने विचार रखते हुए कहा कि जल समस्या से आज पूरा देश झुंज रहा है यह समस्या केवल बुरहानपुर जैसे शहर की नहीं है आने वाले समय में हम इस समस्या को समय रहते कैसे हल करें जिस पर काम करने की आवश्यकता है वर्षा के रूप में हमें पर्याप्त जल मिलता है पर हम उसको सहज कर नहीं रख पा रहे हैं इसके लिए आवश्यक है कि ऐसी जल संरचनाएं बनाई जाए जहां वर्षा जल को रोककर रखा जाए जिससे भूमि के पुनर्भरण हो सके उन्होंने कहा कि जलापूर्ति की व्यवस्था करना सरकारों का नहीं समाज का भी काम है सरकार और समाज मिलकर ही इसका मुकाबला कर समस्या का हल निकाल सकते हैं बुरहानपुर शहर के गिरते जल स्तर पर चिंता करते हुए पूर्व मंत्री अर्चना चिटनिस के द्वारा लंबे समय से प्रयास तो किए जा रहे हैं परंतु अब इस काम में आम आदमी की जनभागीदारी भी आवश्यक है इसके लिए जहां आवश्यकतानुसार पानी का उपयोग कर व्यर्थ पानी को नहीं बहने दिया जाए अगर समय रहते इस पर ध्यान नहीं दिया गया तो आने वाली पीढ़ी हमें माफ नहीं करेगी शुक्रवार को कार्यशाला के समापन पर यह संकल्प लिया गया कि हर व्यक्ति जल संवर्धन के उपाय करें ताकि भूमि का पुनर्भरण हो सके।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here