बुरहानपुर (अकील ए आज़ाद) बारिश के बाद जहां सड़कों का बुरा हाल है जगह.जगह गड्ढे राहगीरों और वाहन चालकों के लिए परेशानी का कारण बने हुए हैं वहीं आवारा पशुओं के बीच सड़क पर डेरा डालने से आवागमन को बाधित कर रहे हैं। नगर निगम जहां सड़कों के गड्ढों को भरने पर ध्यान नहीं दे रहा वही निगम का ध्यान इन आवारा पशुओं को पकडऩे पर नहीं कुछ समय पूर्व आवारा पशुओं को पकडऩे की मुहिम चलाकर उन्हें पकडऩे के साथ पशु मालिकों पर भी कार्यवाही करने की बात कही गई थी परंतु यह कार्रवाई हवा हवाई तक सीमित रही और अब फिर आवारा पशु सड़कों पर डेरा डाले देखे जा सकते हैं। नगर निगम को जहां बारिश से खराब हुई सड़कों के गड्ढे भरने पर ध्यान देना चाहिए वहीं शहर के बाजार और मुख्य मार्ग पर आवारा पशुओं को पकडऩे तथा पशुपालकों को खोज उन पर कार्रवाई करना चाहिए देश आजादी का अमृत उत्सव मनाने की तैयारी कर रहा है लेकिन खराब सड़कें और उन पर घूमते आवारा पशु उत्साह में मुंह चिढ़ाते नजर आ रहे हैं। नगर निगम में जल्द ही नई परिषद अपना कार्यभार संभालने की कगार पर है जिसके आयोजन को लेकर नगर निगम का अमला तैयारियों में लग गया है पर यह भी जरूरी है कि निगम शहर की आवाम को नहीं उचित तो साधारण आवागमन की सुविधा दिलाए शहर का नागरिक रोड टैक्स और पथ कर निगम को अदा करता है उसके बाद भी निगम प्रशासन शहर की सड़कों के प्रति उदासीन नजर आ रहा है जिस पर उसे शीघ्र ध्यान देकर सड़कों के गड्ढों और सड़कों से आवारा पशुओं को हटाने की कार्यवाही करना चाहिए।