बुरहानपुर (अकील ए आज़ाद) शहर के चुनावी संग्राम के प्रचार में ओवैसी का तड़का युवा हुए प्रभावित तो बुद्धिजीवी बोले किस को होगा फायदा तो वहीं कांग्रेस ओवैसी को भाजपा की बी टीम बता चुकी है। शनिवार रात एम आई एम के असदुद्दीन ओवैसी की सभा ने चुनावी माहौल में उबाल ला दिया है उन्होंने अपने संबोधन में भाजपा को कम और कांग्रेस को अधिक कोसा और अंत में भाजपा कांग्रेस को राम और श्याम की जोड़ी बता कर मोदी को प्रेम का पाठ पढ़ा गए उन्होंने कहा जब प्यार किया तो डरना क्या ओवैसी अपने उद्बोधन में भाजपा को कहीं भी दोषी नहीं बताकर कांग्रेस के विधायकों की खरीद.फरोख्त का मुद्दा बनाकर कोसते नजर आए। एम आई एम सुप्रीमो की सभा का कितना असर मतदाताओं पर होगा इसी पर भाजपा का भाग्य टिका है। कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री रविवार को बुरहानपुर पहुंचे यहां उन्होंने कांग्रेस के महापौर सहित पार्षदों को जीताने की अपील कर भाजपा की 20 साल के कार्यकाल पर शहर के विकास नहीं होने का सवाल खड़ा कर अपने 15 माह के कार्यकाल की उपलब्धियों को गिना कर बढ़ती महंगाई और बेरोजगारी के लिए प्रदेश सरकार को जिम्मेदार ठहराया भाजपा कांग्रेस की कमियों को गिना कर चुनाव का तीसरा विकल्प माना जाने वाली आप पार्टी अपने अंदाज मैं खामोश प्रचार में जुटी है। सोमवार को आप पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह स्टार प्रचारक के रूप में प्रचार के अंतिम दिन सभा को संबोधित कर महापौर सहित पार्षद प्रत्याशियों के लिए वोट मांगने भाजपा कांग्रेस के गणित को आप और एम आई एम बिगाडऩे का काम कर रहे हैं चुनाव प्रचार का सोमवार को अंतिम दिन है लेकिन अब भी शहर का मतदाता खामोश है, प्रचार को देखकर भी अभी स्पष्ट नहीं है लेकिन सत्ताधारी दल के प्रत्याशी भी अपनी जीत को लेकर कोई दावा नहीं कर रहे हैं ऐसे में जीत किसकी होगी यह कहना अभी मुश्किल बना हुआ है।