पार्षद सम्मान समारोह में कांग्रेसियों ने एक दूसरे पर निकाली भड़ास

0
212

बुरहानपुर (अकील ए आज़ाद) नवनिर्वाचित पार्षदों तथा जिला एवं जनपद पंचायत में जीते सदस्यों का स्वागत सम्मान समारोह रविवार को एक निजी होटल में आयोजित किया गया जिसमें पूर्व विधायक गण हमीद काजी, रविंद्र महाजन, राजनारायण सिंह, रघुनाथ चौधरी और निर्दलीय विधायक ठाकुर सुरेंद्र सिंह, नफीस मंशा खान आदि विशेष रूप से उपस्थित थे दरअसल नगरीय निकाय चुनाव में कांग्रेस को मिली हार के बाद नेताओं में खेमे बाजी और अंतर कलाह खुलकर सामने आने लगी है। कांग्रेस के एक गुट द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में महापौर उम्मीदवार की और कांग्रेस पार्षदों की हार पर नेताओं ने कांग्रेस के दूसरे गुट पर ठीकरा फोड़ते हुए अपनी को मूल कांग्रेसी बताते हुए कहा कि हार में होने वाले सपोटेज़ से पार्टी हाईकमान को अवगत कराने तथा कांग्रेस के नगर अध्यक्ष अजय रघुवंशी को इसके लिए जिम्मेदार बताते हुए कहा गया कि शहनाज ईस्माइल अंसारी को महापौर उम्मीदवार बनाने के बाद उन्होंने जिताने के लिए काम किया परंतु अजय रघुवंशी घुट ने एमआईएम के साथ सांठगांठ कर महापौर और कांग्रेस पार्षदों को हराने का काम किया है। कांग्रेस की शहनाज अंसारी के द्वारा कमलनाथ को की जाने वाली शिकायत पर रविंद्र महाजन और हमीद काजी ने कहा कि अजय रघुवंशी गुट के कहने पर दोनों पूर्व विधायकों की शिकायत की है कांग्रेस के इस पार्षद सम्मान समारोह से पार्टी सेंबॉल पर जीत के आने वाले पार्षद नदारद रहे मीडिया द्वारा इस संबंध में हमीद काजी और रविंद्र महाजन से पूछने पर उन्होंने कहा कि उन पार्षदों को यहां आने से रोका गया है। इस कार्यक्रम में कांग्रेस की आपसी गुटबाजी फिर एक बार उभर कर सामने आई है कांग्रेस संगठन के आने वाले दिनों में चुनाव होना है इसको लेकर गुटबाजी का बोलबाला होता नजर आ रहा है अब ऐसे में कांग्रेस संगठन का ऊंट किस करवट बैठेगा यह कहना मुश्किल है लेकिन यहां यह भी सत्य है कि नगर निगम चुनाव में कांग्रेस की आपसी गुटबाजी भी बड़ा कारण रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here