अमृत सरोवर योजना के तहत बने तालाब जिले के लिए मील का पत्थर साबित होंगे—-श्री सिसोनिया

0
144

बुरहानपुर (अकील ए आज़ाद) अमृत सरोवर योजना के तहत जिले में करीब 75 तालाब बनाए गए हैं। आजादी के अमृत महोत्सव के तहत तालाब बनाने के लिए निर्देश सीएम शिवराज सिंह चौहान ने लोकसभा उपचुनाव के समय खड़कोद में हुई आमसभा में निर्देश दिए थे। इसके बाद जिला पंचायत द्वारा खकनार बुरहानपुर जनपद पंचायत में बड़े पैमाने पर काम कराकर तालाबों का निर्माण कराया गया है। करीब 75 तालाब तैयार हो गए हैं। इसमें पानी भी जमा हो गया है। शुक्रवार को जिला पंचायत सीईओ रोहित सिसोनिया ने पत्रकारों के साथ हुई चर्चा में जानकारी दी के किस तरह तालाब इस बारिश में लबालब हुए हैं। उन्होंने कहा इससे आने वाले समय में किसानों को सिंचाई में आसानी होगी। वहीं ग्रामीण क्षेत्रों में भूजल स्तर भी बढ़ेगा आजादी के अमृत उत्सव के अवसर पर निर्मित होने वाले यह 75 तालाब जिले में भूजल स्तर को बढ़ाने के साथ खेती किसानी के कार्य और ग्रामीण अंचलों में पेयजल की समस्या को दूर करेंगे। सीईओ जिला पंचायत श्री सिसोनिया ने जम्बू पानी असीरगढ़ नागझिरी आदि ग्रामों में निर्मित किए गए जन सहयोग के इन तालाबों की वीडियो फिल्म दिखाते हुए कहा कि आने वाले समय में यह तालाब जिले के लिए मील का पत्थर साबित होंगे इसके साथ ही श्री सिसोनिया ने पत्रकारों का आह्वान किया कि वह भी जिले में अनेक स्थानों का भ्रमण करते हैं यदि उन्हें कहीं ऐसा महसूस होता है कि इस स्थान पर तालाब बनाया जा सकता है तो वह बताएं हम प्रयास करेंगे कि वहां पर भी जन सहयोग से तालाबों का निर्माण किया जा सके।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here