बुरहानपुर (अकील ए आज़ाद) सेना में भर्ती को लेकर केंद्र सरकार की अग्नीपथ योजना युवाओं को जहां देश सेवा का अवसर प्रदान करती है वही उनके भविष्य को भी उज्जवल बनाएगी इस योजना को लेकर फ़ेली गलतफहमी के चलते खासा बवाल भी हुआ जिससे देश की संपत्ति को भारी नुकसान पहुंचा आयु सीमा में बढ़ोतरी की बात पर बिफरे युवकों ने भारी तोड़फोड़ तो की लेकिन यह सब क्यों हुआ इसको समझे बगैर हुड़दंग मचाया गया जबकि केंद्र सरकार की इस योजना से जहां देश का युवा अल्हड़ वाली उम्र में ही कमीशन प्राप्त कर एक्स मिलिट्री मैन बनकर लाखों का पैकेज प्राप्त करेगा वही 21 वर्ष के बाद भी अन्य शासकीय और निजी सेवाओं में नौकरी पाने का हकदार होगा इस योजना में 17 वर्ष 6 महा आयु वर्ग के युवा 4 वर्ष देश सेवा कर 21 वर्ष की आयु पूर्ण कर कमीशन प्राप्त कर सकते हैं अग्निवीर के नाम से भर्ती होने वाले युवाओं को प्रथम प्रथम वर्ष में 30 हज़ार प्रतिमाह द्वितीय वर्ष में 33 हज़ार प्रति माह तृतीय वर्ष में 36 हज़ार प्रतिमा और चौथे वर्ष में 40 हज़ार प्रति माह की सैलरी के साथ साडे 4 वर्ष पूर्ण होने पर सेवानिवृत्ति पर 11 लाख से अधिक का पैकेज रिटायरमेंट पर मिलने के साथ यदि देश सेवा में रहते अनहोनी पर 44 लाख का बीमा लाभ भी मिलेगा देश की तीनों सेनाओं में भर्ती के लिए 17 वर्ष 6 माह से 21 आयु वर्ग के युवा अग्नि वीर सैनिक के रूप में भर्ती होकर देश सेवा तो कर सकते हैं इसी भर्ती में युवाओं के द्वारा आयु सीमा में बढ़ोतरी की मांग ने उपद्रव रूप ले लिया युवा भ्रमित ना हो योजना को समझें और अग्नि वीर सैनिक के रूप में देश सेवा कर अपने भविष्य को उज्जवल बनाएं युवाओं की मांग पर केंद्र सरकार ने अग्नि वीर सैनिकों की भर्ती में आयु सीमा को 21 से बढ़ाकर 23 वर्ष करने की घोषणा सरकार के द्वारा की गई है जिसका खुलासा रक्षा मंत्री स्वयं कर चुके हैं केंद्र सरकार की सेना में भर्ती को लेकर यह योजना युवाओं के भविष्य को उज्जवल करेगी युवा योजना को लेकर भ्रमित ना हो योजना को समझें । केंद्र सरकार ने यह योजना इसलिए लागू की है कि पिछले 2 वर्षों में कोरोना काल के चलते सेना में भर्ती नहीं की गई थी अब युवा इस अवसर का लाभ उठा सकते हैं।