बुरहानपुर (अकील ए आज़ाद) त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव 2022 की घोषणा के साथ प्रदेश में आदर्श आचार संहिता लागू की गई यह बात चुनाव कार्यक्रम के घोषित होने के साथ आदर्श आचार संहिता लागू होने की भी बात कही गई थी बावजूद इसके मंगलवार को जिला कलेक्टर कार्यालय में पहुंचे शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्र के शिकायत कर्ताओं ने यहां शिकायतें की हैं पंचायत चुनाव की घोषणा से अमूमन आदर्श आचार संहिता लागू हो जाती है तथा इसके अंतर्गत जनसुनवाई का कार्यक्रम स्थगित रखा जाता है परंतु यह पहला ऐसा अवसर देखने को मिला जहां आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन हुआ है राजनीति के चलते अब तक इस मामले की कोई शिकायत तो सामने नहीं आई है परंतु कलेक्ट्रेट के गलियारों में यह कहते सुना गया है कि ग्रामीण क्षेत्रों में चुनाव होना है इसलिए वहां आदर्श आचार संहिता लागू की गई है तथा शहरी क्षेत्र में नहीं परंतु जनसुनवाई तो पूरे जिले के लिए होती है यहां शहरी क्षेत्र के लोगों पर यह लागू नहीं परंतु जनसुनवाई में तो जिलेभर की शिकायतें सामने आई है पंचायत के त्रिस्तरीय चुनाव की घोषणा के साथ ही जिला प्रशासन की ओर से भी जिले में आदर्श आचार संहिता लागू होने की बात कही गई थी लेकिन बावजूद इसके जनसुनवाई का होना चर्चा का विषय बना हुआ है नगरी निकाय के चुनाव प्रोग्राम की घोषणा अभी नहीं हुई है ऐसे में यदि यह माना जाए कि शहरी क्षेत्र में आचार संहिता की पाबंदियों से मुक्त है लेकिन ग्रामीण क्षेत्र के लोगों की शिकायतों पर भी सुनवाई हुई है जो आचार संहिता का खुला उल्लंघन है परंतु इस पर राजनेताओं से लेकर प्रशासनिक स्तर पर सभी ने चुप्पी साध रखी है।