क्या कलेक्टर सदस्यता शुल्क लेंगे वापस एक बार फिर बंद हुआ तरणताल 

0
96

बुरहानपुर (अकील ए आज़ाद) बड़े शहरों की तर्ज पर वर्ष 2017 में नगर निगम के द्वारा उद्यान की भूमि पर डेढ़ करोड़ खर्च कर तरणताल इसका निर्माण कराया बिना जल स्रोत निर्मित हुए इस तरणताल के निर्माण पर विवाद भी हुए फिर भी इसका उद्घाटन तत्कालीन सांसद स्वर्गीय नंदकुमार सिंह चौहान के द्वारा किया गया बिना प्रशिक्षक के और जल आपूर्ति नहीं होने से उद्घाटन के साथ ही यह तरणताल बंद हो गया था कोई 5 साल बंद रहने के दौरान तरणताल के ऊपर से गई हाईटेंशन लाइन को निगम ने लाखों खर्च कर हटाया जनता के पैसों की बर्बादी पर कांग्रेस ने आपत्ति उठाई पर भाजपा की राजनीति ने उसे खारिज कर दिया अनेक तकनीकी कारणों और घटिया निर्माण के चलते तरणताल में लीकेज के चलते लाखों गैलन पानी बर्बाद होने से यह बंद रहा की अचानक गर्मी का मुद्दा बनाकर शहर के लोगों को सौगात देने के नाम पर जिला कलेक्टर एवं नगर निगम प्रशासक प्रवीण सिंह के द्वारा इसे चालू करने का बीड़ा उठाया इंदौर से विशेषज्ञ टीम ने यहां पहुंच कर उसका निरीक्षण किया और खामियां दूर कर इसे चालू करने की कवायद के साथ प्रशासनिक स्तर पर इसे जोर शोर के साथ कलेक्टर द्वारा इसका उद्घाटन भी किया तथा स्वयं ने पांच सौ जमा कर सदस्यता भी ली और कहा कि यदि तरणताल चालू नहीं रखो तो मुझे मेरी सदस्यता शुल्क की राशि लौटा देना अब ऐसे में जबकि तरणताल पुनः बंद हो चुका है क्या जिला कलेक्टर अपनी सदस्यता की राशि वापस लेंगे इसके साथ ही जिले के अन्य अधिकारियों ने भी सदस्यता ग्रहण की लेकिन कलेक्टर द्वारा उद्घाटन के 2 सप्ताह के भीतर ही यह तरणताल पुन. लीकेज की समस्या के चलते बंद हो गया जिस पर महिला कांग्रेस की जिलाध्यक्ष एवं राजपुरा वार्ड की निवर्तमान पार्षद श्रीमती सरिता राजेश भगत ने जनता के रुपयों की बर्बादी के साथ लाखों गैलन पानी भी नष्ट होने तथा गुणवत्ता विहीन निर्माण की जांच कराने को लेकर एक पत्र नगर निगम आयुक्त को संबोधित उपायुक्त जितेंद्र मंडलोई को देकर मांग की गई है कि इस निर्माण के दोषियों पर कार्यवाही की जाए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here