नगर निगम अधिकारीयों की दुकानदारों को चेतावनी सीमा में रहकर करे व्यापार व्यवसाय

0
117

बुरहानपुर (अकील ए आज़ाद) पुष्पक बस स्टेन्ड के मुख्य मार्ग से लगत ऑटो पार्टस की लगभग दो दर्जन से अधिक दुकानों को शॉप एक्ट के अन्र्तगत नगर निगम के द्वारा लाईसेंस जारी किए गए है जिन्हें ऑटो पार्टस का सामान दुकान से बेचना है लेकिन दुकानदारों के द्वारा दुकान के समक्ष मुख्य मार्ग पर वर्कशाप चालू करने गंदगी फैलाने से वहां आए दिन पूरे समय जाम की स्थिति को लेकर होने वाली शिकायतों के चलते गुरूवार को नगर निगम का अमला अतिक्रमण हटाने और गंदगी के नाम पर स्पाट फाईन करने पहुंचा तो दुकानदारों के द्वारा इस का विरोध कर अपनी दुकाने बंद कर कहा कि इस से उनकी रोजी रोटी प्रभावित होगी तथा स्पाट फाईन नही देगे, जिस पर नगर निगम उपायुक्त और कर्मचारीयों के द्वारा दुकानदारों को खुली चेतावनी दी गई के उन्हें शॉप एक्ट के लाईसेंस दुकान से सामान बेचने के लिए दिए गए है नाकि दुकान के सामने गैरेज खोल वाहनों के सुधारने के लिए वर्कशाप बनाने के इस पर दुकानदारों और निगम अधिकारीयों के बीच जमकर बहस भी हुई मामले की खबर विधायक सुरेन्द्र सिंह को मिलने पर वह भी मौके पर पहुंचे तथा दुकानदारों और निगम अधिकारीयों के बीच विवाद को समाप्त कराया। ज्ञात हो कि पुष्पक बस स्टेंड के मुख्य मार्ग पर दो दर्जन से अधिक आटो पार्टस की दुकाने है जहां दुकानदारों के द्वारा दुकान के समक्ष मुख्य मार्ग पर ही मैकनिक बैठाकर वाहनों के सुधारने का काम करवाया जाता है जिस से यहां पूरे समय जाम लगने के साथ ही गंदगी भी फैलती है, इसी को लेकर निगम अफसर स्वच्छता सर्वेक्षण अभियान के तहत यहां पहुंच कर स्पाट फाईन की कार्यवाही कर रहे थे लेकिन दुकानदारों और निगम अफसरों के बीच विवाद हुआ तथा बाद में निगम अफसरों की चेतावनी के बाद दुकानदारों ने गंदगी नही करने का आश्वासन दिया जिस पर निगम अधिकारी लौट गए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here