सांसद की नाराजगी के बाद रोड पर उतरे कलेक्टर एसपी बाजार का लिया जायजा

0
60

बुरहानपुर (अकील ए आज़ाद) शहर की बिगडी यातायात व्यवस्था बाजार क्षेत्र में बढता अतिक्रमण मुख्य मार्गो पर वाहनो की पार्किंग दुकानदारों का रोड पर सामान आदि स्थितियों का कलेक्टर प्रवीण सिंह पुलिस अधिक्ष राहुल कुमार ने जायजा लिया और अवश्यक दिशा निर्देश सम्बंधित अधिकारीयों को निर्देश देकर व्यवस्था सुधारने के प्रयास किए गए है, दरअसल शहर की बिगडी यातायात व्यवस्था और बाजार क्षेत्र में बढते अतिक्रमण पर सांसद द्वारा तलब टिप्पणी करने के बाद प्रशासन जागा और एसपी कलेक्टर रोड पर उतरे कलेक्टर एसपी ने कहा कि शहर के मुख्य मार्गो पर रोड किनारे सफेद लाईन डाली जाऐगी इस लाईन के बाहर वाहन पार्क करने पर ऐसे वाहनों को क्रेन से खींच थाने में जमा किया जाऐगा। इस के लिए यातायात पुलिस को क्रेन उपलब्ध कराई जाऐगी। जिले के वरिष्ठ अधिकारीयों ने बाजार में दुकानदारों के द्वारा बहार सामान रखने पर नाराजगी तो जताई परंतु कलेक्टर एसपी बाजार में बने अनाधिकृत अवैध व्यवसायक कांपलेक्स पर कुच्छ नही बोले, दरअसल बाजार की यातायात व्यवस्था इन काम्पलेक्स के बाहर वाहन पार्किंग से ही गडबडाई है, जिला प्रशासन गांधी चौक नगर निगम कमल टाकीज क्षेत्र के अवैध र्निमित काम्पलेक्स पर कोई कार्यवाही नही कर पाया है, यहां नगर निगम द्वारा अनुमति के विपरित र्निमाण हुआ है, जिस पर निगम को कार्यवाही करना चाहिए ताकि बाजार क्षेत्र की यातायात व्यवस्था को सुधारा जा सके।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here