बुरहानपुर (अकील ए आज़ाद) प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह का पिछले दिनों बुरहानपुर में निजी दौरा हुआ वह निर्दलीय विधायक की पुत्री के विवाह समारोह में भाग लेने आए थे लंबे समय के बाद बुरहानपुर पहुंचे राजा साहब के यहां पहुंचने पर जोरदार स्वागत हुआ वह विवाह समारोह के साथ ही उनके समर्थकों के द्वारा आयोजित कार्यक्रमों में भी शामिल हुए इस मौके पर देश की गरमाई राजनीति पर मीडिया ने भी उनके यहां पहुंचने पर कई सवाल दागे जिस पर पूर्व मुख्यमंत्री एवं राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह ने बड़ी बेबाकी के साथ मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए भाजपा को दशानन की संज्ञा देते हुए कहा कि भाजपा दशानन मुखी है पूर्व मुख्यमंत्री ने भाजपा को रावण की संज्ञा देते हुए कहा था कि भाजपा के नेताओं के 10 मुख हैं उनका हर नेता अलग.अलग मुख से अलग.अलग बात करता है देश की जनता भाजपा से अपने कार्यकाल का हिसाब मांग रही है तो भाजपा हिजाब मुद्दे को लाकर लोगों का ध्यान भटकाने में लगी हुई है पर पूर्व मुख्यमंत्री अपनी पार्टी के नेताओं पर कुछ नहीं बोले स्थानीय निकाय और पंचायत के चुनाव सर पर हैं पर प्रदेश में 15 से अधिक जिले ऐसे हैं जहां कांग्रेस के जिला अध्यक्षों की नियुक्ति का मामला अधर में है आपसी गुटबाजी के चलते यहां जिले के सरदारों की नियुक्ति नहीं हुई है पर राजा साहब उस पर कुछ नहीं बोल कर भाजपा को दशानन मुखी का आरोप लगाकर वह स्वयं भी ध्यान भटकाते हुए नजर आए।