बुरहानपुर (अकील ए आज़ाद) पडोसी राज्य महाराष्ट्र के वरणगांव निवासी नाबालिग बालक और बालिका मंगलवार को शनवारा चौराह पर यातायात विभाग की वाहन चेकिंग में धराऐ मौके पर गाडी के दस्तावेज और कहां से आऐ और कहां जा रहे हो जैसे सवालों के जवाब ठीक प्रकार से नही दे पाने और घबराने पर जवानों को शक होने पर वरणगांव पुलिस से सम्र्पक करने पर खुलासा हुआ कि दोनों नाबालिग की गुमशुदगी की रिर्पोट वरणगांव थाने मे दर्ज है। इस के बाद दोनों नाबालिग को सिटी कोतवाली भेजा गया जहां महाराष्ट्र पुलिस परिजनो के साथ सिटी कोतवाली पहुंच कर अपने साथ ले गई। इस सम्बंध में थाना प्रभारी कोतवाली एंव महाराष्ट्र पुलिस वरणगांव ने संयुक्त रूप से बताया कि दोनों नाबालिग परिक्षा देने के नाम से 13 फरवरी को घर से निकले थे जो लौट कर घर नही पहुंचे 14 फरवरी वेलेंटाईन डे की रात जंगलो में गुजारी और अब अपने परिचित के घर खण्डवा जा रहे थे कि शनवारा चौराह पर यातायात पुलिस के द्वारा चैकिंग पाईंट दोनों नाबालिग युगत प्रेमी धराए। घर से निकले इन युगल प्रेमीयों फरार होने की सूचना पुलिस को दी गई थी बताया जाता है कि पूरा मामला प्रेम प्रसंग से जुडा है, बुरहनपुर पुलिस और महाराष्ट्र पुलिस इस मामले में जांच कर रही है।