बुरहानपुर (अकील ए आज़ाद) शहर की सुरक्षा व्यवस्था में पुलिस की तीसरी आंख बहुत कारगर है। वहीं चोरी चैन स्नेचिंग मामलो में भी इन कैमरों की भूमिका महत्वपूर्ण है, लेकिन पुलिस प्रशासन अपनी तीसरी आखं के भरोसे मैदान से पुलिस अमला नदारत रखे यह उचित नही। शनिवार दोपहर बाईसाहब की हवेली अग्रसेन चौक पर दिन के समय एक बदमाश महिला के गले से चैन स्नेचिंग कर फरार हो गया पूरी घटना वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई परंतु चौराह पर पुलिस जवानों की डयूटी नही होने से आरोपी फरार होने में सफल रहा यह और बात है कि पुलिस सीसीटीवी कैमरे की मदद से उस तक पहुंच जाऐगी, लेकिन इस प्रकार तीज त्यौहार के मौके पर भी प्रमुख चौराहो पर पुलिस जवानों की उपस्थिति नही होने से महिलाऐं अपने को असुरक्षित महसूस कर रही है। सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र के अन्तर्गत आने वाले इस क्षेत्र में पुलिस की गश्त नही होने का परिणाम है कि बदमाश चैन स्नेचिंग की घटना को अंजाम देने में सफल रहा पर यहां प्रश्र यह है कि भाईदूज का पर्व होने के चलते बाजारों में खरीदारी को लेकर महिलाऐं रोड पर है जहां उनकी सुरक्षा केवल सीसीटीवी कैमरो के भरोसे छोडना उचित नही मामूल होता दिपावली पर्व होने से बाजार में चहल पहल अधिक है जहां बदमाश और असमाजिक तत्व अपनी गतिविधियों को अंजाम देंगे ऐसे में मुख्य मार्गो और चौराहो पर पुलिस जवानों की तैनाती भी अवश्यक है, जिस पर पुलिस कप्तान को ध्यान देने की अवश्यक्ता है।