बुरहानपुर (अकील ए आज़ाद) शासन के निर्देश अनुसार निजी स्कूल वार्षिक शिक्षण शुल्क में केवल 10 प्रतिशत की वृद्धि कर सकते हैं परंतु मिश्नरी स्कूल सेन्टटे्रसा शासन के नियमों को ताक में रखकर मनमाने ढंग से फीस वृद्धि कर वसूली कर रहा है। इसके साथ ही स्मार्ट क्लास के नाम पर भी अतिरिक्त रूप से प्रति छात्र 100 रूपये की वसूली नर्सरी से 12वीं क्लास तक कर करोड़ों की अवैध वसूली जारी है, जहां एक ओर इस स्कूल में अवैध वसूली जारी है वहीं अयोग्य शिक्षकों से महत्वपूर्ण विषयों की पढ़ाई प्रबंध करा रहा है जिस से परीक्षा परिणाम बिगड़ रहे है। यह शिकायत कांग्रेस के अल्पसंख्यक नेता डॉ. फरीद काजी ने जिला कलेक्टर को की है, उन्होंने मीडिया को जानकारी में बताया कि इसकी शिकायत पहले भी की गई जिसकी जांच बी.आर.सी के द्वारा की जा रही थी परंतु प्रबंधन ने अधिकारियों पर दबाव प्रभाव डालकर इसे बंद कर दिया है, उनका कहना है कि यहां अवैध फीस वसूली को बंद किया जाए विषय वार योग्य शिक्षकों के माध्यम से अध्ययन कार्य कराया जाए ताकि परीक्षा परिणाम में सुधार हो वही फीस और स्मार्ट क्लास के नाम पर होने वाली अवैध वसूली बंद हो।