एक और कॉलोनी नाइजर पर एफआईआर के लिए मामला पहुंचा थाने

0
105

बुरहानपुर (अकील ए आज़ाद) जिले में अवैध कॉलोनी का मकड़जाल और उसमें फसते लोगों की शिकायतों के बाद प्रशासन हरकत में आया है, कलेक्टर के निर्देशों पर ख्वाजा नगर के कॉलोनी नाइजरो पर पहले ही मामला दर्ज हो चुका है जबकि हमीदपुरा सहित मोहम्मदपुरा की अनेक अवैध कॉलोनी पर एसडीएम की जांच जारी है। इसी बीच पिछले मंगलवार को जनसुनवाई में पार्षद अहफाज़ मुज्जुमीर के भाई एजाज मीर के साथ रहमानिया पार्क कॉलोनी नाइजर के द्वारा भी धोखाधड़ी की शिकायत जनसुनवाई में कर बताया गया था कि रहमानिया पार्क कॉलोनी में जो प्लाट एजाज मीर को बेचा गया उस प्लाट को पहले ही बेचे जाने से उस पर उसका कब्जा होने से धोखाधड़ी की शिकायत एसपी देवेंद्र पाटीदार से भी की गई थी जिस के चलते उक्त शिकायत पर गणपति नाका पुलिस जांच में जुट गई है तथा दोनों प्लाट धारको के बयान दर्ज कर रही है। अवैध कॉलोनी नाइजरों पर कोई कार्रवाई नहीं होने से उनके हौसले बुलंद होने से वह एक ही प्लाट को एक से अधिक लोगों को बेचकर धोखाधड़ी कर रहे हैं यह मामला भी रहमानिया पार्क कॉलोनी नाइजर जकी हाशमी और हमीद खान का है, जिन के द्वारा पार्षद के भाई के साथ धोखाधड़ी की गई है 12 वर्ष पूर्व बेचे गए प्लाट की रजिस्ट्री अब पुनः एजाज मीर को करने पर मामला उजागर हुआ जिस से रजिस्ट्री विभाग भी शंका के दायरे में आ गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here