बुरहानपुर (अकील ए आज़ाद) तीज त्योहारों का पर्व आरंभ हो चुका है बाजार में भीड़ उस पर मुख्य मार्गों पर दो पहिया और चार पहिया वाहनों की पार्किंग आम बात हो चुकी है इस पर यातायात विभाग पूरी तरह मौन है शहर का गांधी चौक एमजी रोड फवारा चौक तहसील कार्यालय हो यह फिर जयस्तंभ और पांडुमल चौराहा यह बाजार के मुख्य मार्ग है यहां मुख्य मार्ग पर वाहनों की पार्किंग पूरे समय देखी जा सकती है विभाग यहां व्यवस्था बनाने में पूरी तरह फेल नजर आ रहा है दुकानदार सामान बाहर रखकर मार्ग को और अधिक सकरा कर रहे हैं कुंदन और पूरी केंद्र के समक्ष वाहनों की पार्किंग आवागवन में बाधा डाल रही है ऐसे वाहनों पर यातायात विभाग के द्वारा कार्रवाई नहीं करने से वाहन चालकों और दुकानदार दोनों के हौसले बुलंद है कमल चौराहा पूरी तरह वाहनों के पार्किंग से भरा पड़ा है लेकिन सूबेदार है कि कोई कार्यवाही करने में रुचि नहीं ले रहे हैं विभाग और नगर निगम के पास मुख्य मार्गों पर खड़े वाहनों को टोचन कर उठाने के पूरे साधन है पर उनका इस्तेमाल नहीं हो रहा है ऐसी ही स्थिति शनवारा और पोस्ट ऑफिस मार्ग की भी है यहां चाट ठेले वालों के मुख्य मार्ग पर होने से आने वाले ग्राहक वाहन खड़े कर रास्ते को बाधित करते हैं इतना सब कुछ बिगड़ी व्यवस्था के बाद भी सूबेदार कोई कार्रवाई नहीं कर रहे हैं जिस के चलते बाजार की यातायात व्यवस्था पूरी तरह चौपट है जिस पर जिले के पुलिस कप्तान को स्वयं संज्ञान लेकर यातायात विभाग की खबर लेना चाहिए। 10 दिवसीय नवरात्रि पर्व भी आरंभ होने को है इसके चलते बाजार में आवागवन और अधिक बढ़ने की संभावना है।