हाजियों का टीकाकरण 18 मई को कोविड प्रमाण पत्र आवश्यक नहीं—-हज प्रभारी

0
103

बुरहानपुर (अकील ए आज़ाद) हज 2024 के लिए टीकाकरण कैंप 18 मई को दानिश स्कूल परिसर में आयोजित किया जाएगा जहां हज कमेटी से जाने वाले सभी हाजियों को दिमागी बुखार और इन्फ्लूएंजा के टीके के साथ पोलियो ड्राप भी पिलाया जाएगा यह जानकारी हज 2024 के लिए नियुक्त हज प्रभारी भाजपा के अल्पसंख्यक नेता प्रखर वक्ता अधिवक्ता फरीद अहमद ने यहां पत्रकारों को दी उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि जिला हज कमेटी बुरहानपुर के माध्यम से 51 पुरुष और 47 महिला हज यात्री हज के लिए जाएंगे इस प्रकार निजी टूर से 23 हज यात्री हज के लिए रवाना होंगे इन हाजियों की रवानगी के लिए केंद्रीय हज कमेटी के द्वारा जिले वार कार्यक्रम जारी किए गए हैं हज प्रभारी फरीद अहमद ने बताया कि भारतीय जनता पार्टी के द्वारा उन्हें विगत 3 वर्षों से प्रभारी नियुक्त किया जा रहा है जिसके लिए हज प्रभारी एवं अधिवक्ता फरीद अहमद ने पार्टी के केंद्रीय एवं प्रदेश के नेतृत्व के साथ ही जिले के पदाधिकारी एवं सांसद ज्ञानेश्वर पाटिल विधायक अर्चना चिटनिस का भी आभार माना है उन्होंने कहा कि केंद्रीय हज कमेटी ने कोविड टीकाकरण प्रमाण पत्र की अनिवार्यता को इस वर्ष से समाप्त कर दिया गया है हाजी साहिबान इसको लेकर निश्चित रहे केवल हज कमेटी के द्वारा 18 मई को टीकाकरण कार्यक्रम में प्रातः 10 बजे से अवश्य उपस्थित रहे तथा टीकाकरण कारण कारण जिला हज कमेटी के माध्यम से 98 तथा निजी टूर से 23 हज यात्री ऐसे 121 हाजी जिले से हज 2024 के लिए रवाना हो रहे हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here