लोकतंत्र के महायज्ञ में 72% से अधिक मतदाताओं ने मत के रूप में डाली आहुति

0
95

बुरहानपुर (अकील ए आज़ाद) विधानसभा चुनाव के लिए होने वाले मतदान को लेकर दिनभर भाग दौड़ के बाद समय समाप्ति तक लगभग 72% मतदान होना आंका गया है इसके और अधिक बढ़ने की उम्मीद प्रत्याशी कर रहे हैं चतुर कोनिया मुकाबले के बढ़ते प्रतिशत को लेकर चारों प्रत्याशी अश्व्स्थ है कि यह बढ़ता मतदान प्रतिशत उनके हक में है चारों प्रमुख प्रत्याशियों के समर्थकों ने क्षेत्र में जमकर मेहनत की उसका परिणाम है कि प्रतिशत का आंकड़ा बड़ा है इस बहते प्रतिशत से जहां सत्ताधारी दल की प्रत्याशी सर्वाधिक आश्वस्त है तो वहीं कांग्रेस एम आई एम और निर्दलीय इसे परिवर्तन की नजर से देख अपनी जीत पक्की मान रहे हैं पर इस बढ़ते प्रतिशत का राज़ केवल मतदाता जानता है कि उसने किस सोच के साथ मतदान किया है जिसका खुलासा आगामी 3 दिसंबर को गणना के साथ सामने आएगा इस बढ़ते मतदान प्रतिशत पर जानकारों का मानना है कि यह दो धारी तलवार के समान नजर आ रहा है क्यों कि जिस प्रकार यह चुनाव लड़ा गया जो समीकरण उस से चुनाव के दौरान बने इस ने बढ़ते प्रतिशत पर भी सवाल खड़े कर दिए हैं वहीं जानकारों का यह भी मानना है कि प्रशासन द्वारा जिस प्रकार से मतदाता जागरूकता के कार्यक्रम चलाए गए उस से भी मतदाता जागरूक हुआ और वोट डालने पहुंचा जिससे मतदान प्रतिशत बढ़ा अब ऐसे में परिणाम जो भी सामने आए वह सभी को मान्य होंगे। फिलहाल प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला मतदाताओं ने ई वी एम में बंद कर दिया है!

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here